
उम्मीदवारों के कुर्ते तैयाार करते पहलवान टेलर
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
इंदौर के पहलवान टेलर के सिले कुर्ते पायजामों के नेता इतने कायल है कि दूर-दूर से नाप देने चले आते है। इस चुनावी मौसम में पहलवान टेलर से 130 उम्मीदवार सैकड़ों कुर्ते पायजामे सिलवा कर जनता के बीच वोट मांगने जा रहे है। इनका नाप,कटिंग और तुरापाई के कुर्ते पायजामे के प्रदेश ही देश के भी कई नेता मुरीद है। जयराम ठाकुर जब हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री थे तो कुर्ते के नाप देने इंदौर के एमजी रोड पर पहलवान टेलर की दुकान पर देने आए थे। अभी भी उनके कुर्ते इंदौर से ही जाते है। देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी, अर्जुन सिंह, मोतीलाल वोरा भी इनके सिले कुर्ते पहन चुके है।
इस चुनावी मौसम में पहलवान टेलर की शाॅप देर रात तक खुली रहती है। जनसंपर्क के लिए एक एक उम्मीदवार ने 15 से 20 जोड़ कुर्ते सिलवाए और अब जिन्हें अपनी जीत पर भरोसा है, उन्होंने शपथ ग्रहण समारोह के लिए भी कुर्ते पायजामे का आर्डर दे दिया है। पहलवान टेलर नाम कैसे पड़ा? इसके बारे में राजेश मकवाना बताते है कि दादाजी गोवर्धनलाल पहलवान थे। महाराजा तुकोजीराव होलकर ने उन्हें पलवान टेलर के नाम से पुकारते थे, इसलिए दुकान का नाम भी पहलवान टेलर्स रखा। हमारी दुकान 110 साल पुरानी है।
मकवाना कहते है कि मालवा निमाड़ के तो ज्यादातर नेता हमारे पास ही कुर्ते सिलवाने आते है। सबसे ज्यादा कुर्ते पायजामे की डिमांड चुनाव में रहती है। उम्मीदवार इस समय हल्की क्वालिटी के कुर्ते सिलवाते है,क्योकि गुलाल, हार फूल के कारण वे जल्दी खराब हो जाते है, लेकिन चुनाव जीतने के बाद अच्छी क्वालिटी के कुर्ते शपथ ग्रहण समारोह के लिए सिलवाते है। सिलाई सहित उनकी कीमत पांच से छह हजार रुपये आती है। इस बार चुनाव लड़ रहे कैलाश विजयवर्गीय, जीतू पटवारी, प्रताप ग्रेवाल, वाल सिंह मेड़ा, राजेश सोनकर, विजय शाह, महेंद्र हार्डिया सहित मालवा निमाड़ के कई उम्मीदवारों ने कुर्ते सिलवाए है।
15 साल से नहीं बदला नाप
टेलर राजेश मकवाना बताते है कि कैलाश विजयवर्गीय, सरदारपुर के विधायक प्रताप ग्रेवाल, जीतू पटवारी, विजय शाह का नाप दस- पंद्रह सालों से नहीं बदला। पाव इंच का भी फर्क नहीं पड़ा। वे बताते है कि पहले नेता नाड़े का पायेजामा पहनते है, लेकिन अब पेंट की तरह पायेजामा सिलवाने में ज्यादा रुचि लेते है। कुछ विधायक अभी भी नाड़े वाला पायेजामें ही पहनना पसंद करते है।
कांग्रेस नेता भी सिलवाते है मोदी जैकेट
आजकल कुर्ते पायजामे के साथ जैकेट पहनने का फैशन भी बढ़ गया है। पहले नेहरु जैकेट प्रचलित थी। अब मोदी जैकेट की डिमांड है। कुछ कांग्रेस नेता भी मोदी स्टाइल में जैकेट सिलवाते है। मकनावा बताते है कि कांग्रेस नेता ज्यादातर सफेद कुर्ते सिलवाते है, जबकि भाजपा नेता और विधायक अब दूसरे कलर के कुर्ते भी सिलवाने लगे है।