
शंकर पाल की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जालौन जिले में झांसी-कानपुर हाईवे पर स्थित आटा बस स्टैंड पर रोड क्रास कर रहे एडीओ को लोडर ने टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आटा निवासी शंकर पाल (58) झांसी के सदर में कृषि विभाग में नौकरी करते थे। देर रात्रि झांसी से अपने घर आटा आ रहे थे।
वो बस स्टैंड से रोड क्रास कर रहे थे, तभी कालपी की तरफ से तेज रफ्तार आ रही लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर से एडीओ काफी दूर जा गिरे और मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौत की खबर से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।