
डोमिनगढ़ से गोरखपुर के बीच बिछ रही तीसरी लाइन।
– फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
डोमिनगढ़ से कुसम्ही तक बिछने वाली तीसरी लाइन के दूसरे हिस्से का भी काम शुरू हो गया है। डोमिनगढ़ से गोरखपुर जंक्शन के बीच मिट्टी भराई का काम लगभग पूरा हो चुका है। जहां जगह समतल है वहां लाइन भी बिछाई जा रही है। दिसंबर-जनवरी में इस पर नॉन इंटरलाकिंग व इंटरलाॅकिंग का कार्य कराए जाने की संभावना है। पूरी लाइन मार्च तक बन जाएगी।
गोरखपुर जंक्शन से हर दिन करीब डेढ़ सौ ट्रेनों व 40 मालगाड़ियों का संचालन हो रहा है। इतनी अधिक संख्या में ट्रेनों की आवाजाही के दौरान लाइन क्लीयर की समस्या रहती है। इसके चलते बस्ती की तरफ से आने वाली ट्रेनों को डोमिनगढ़ स्टेशन पर ही रोकना पड़ता है। पूरे रास्ते समय से आ रही ट्रेन यहां आकर कई बार आधे घंटे से लगायत एक घंटे तक लेट हो जाती है।
इससे यात्रियों को काफी परेशान होना पड़ता है। इसे देखते हुए रेल प्रशासन ने डोमिनगढ़ से कुसम्ही के बीच तीसरी लाइन बिछाने के लिए बजट स्वीकृत किया था। इस तीसरी लाइन का काम पहले कैंट से कुसम्ही तक पूरा किया गया। सितंबर में सीआरएस निरीक्षण के बाद वह रेल लाइन चालू हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: पानी में उतरा प्लेटफॉर्म, जल्द शुरू होगा क्रूज का संचालन