Two youths died after tractor overturned due to collision with vehicle

हादसे में पलटा ट्रैक्टर
– फोटो : संवाद

विस्तार


अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के खेरेश्वर हाईवे राजमार्ग पर 9 नवंबर को दोपहर में ताजपुर रसूलपुर गांव के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। टक्कर से ट्रैक्टर हाईवे किनारे खाई में पलट गया। जिससे चालक सहित दो युवकों की मौत हो गई। हादसे को देख स्थानीय लोगों ने लोधा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

हादसे में पलटा ट्रैक्टर

जनपद बदायूं में थाना बिसौली क्षेत्र के आगपुर निवासी उम्र 24 बर्षीय सर्वेंद्र पुत्र देवेन्द्र व जनपद बागपत में थाना बड़ौत क्षेत्र के मलकपुर निवासी उम्र 28 बर्षीय सूरज पुत्र मनोज सड़क किनारे फाईवर पाईप लाईन डालने का काम करते थे। दोनों ट्रैक्टर पर सवार होकर गभाना से एटा की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर ताजपुर रसूलपुर गांव के निकट पहुंचा, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। 

हादसे को देख स्थानीय लोग दौड़े और लोधा पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची लोधा पुलिस ने हादसे की जानकारी कर दोनों युवकों के शवों को कब्जे में लिया और पारिवारीजनों को दी। खबर सुनकर दोनों युवकों के परिवारीजन लोधा थाने पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा भरकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

दोनों युवकों के मौत की से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक सर्वेन्द्र ने एक बेटा, एक बेटी, पत्नी व परिवारीजनो को रोते हुए छोड़ा है। मृतक सूरज अविवाहित है, इनके परिवार में भी मातम छा गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *