
बाइक पर मृत बहन को पीठ पर बांध दूसरी बहन को पीछे बैठा घर के लिए जाता आयुष
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले में बिधूना सीएचसी में मृतक बहन को बाइक पर पीठ पर बांधकर घर ले जाने का दृश्य सामने आने के बाद शासन सत्ता से लेकर स्वास्थ्य विभाग सजग दिखाई देने के प्रयास में जुटा है। असलियत में व्यवस्था को बेहतर बनाने का प्रयास होना चाहिए।
पूर्व में भी कई बार बदहाल व्यवस्था के दृश्य सामने आ चुके है। किरकिरी होने के बाद भी ढर्रा नहीं बदला जा रहा है। वर्ष 2020 में कोरोना काल के दौरान 16 मई को चिरूहली समीप हाईवे पर सुबह-सुबह ट्राला व डीसीएम की भिड़ंत में 26 लोगों की जान चली गई थी।