
सत्ता का संग्राम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। चुनाव से पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ प्रदेश भर के मतदाताओं का मन टटोलने निकला है। आज हमारा कारवां उज्जैन पहुंचा है। जहां हमने नेताओं से बात की।
इसी कड़ी में कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे बड़ा मुद्दा ये है कि आम पब्लिक के बीच है कि पिछले बार कांग्रेस की सरकार बनी थी, जनता ने बहुमत से सरकार से बनाई थी। लेकिन हमारी सरकार किसी प्रकार से चुरा ली गई। पर अब मध्य प्रदेश की जनता, हमारी पार्टी और पार्टी के कार्यकर्ता सयुंक्त रूप से इसका बदला लेने के लिए तैयार है। दूसरी बात ये कि जितने भी मुद्दों पर हमने किसानों के लिए काम किया, लेकिन भाजपा की खरीद फरोख्त सरकार में किसानों के कर्ज तक माफ नहीं हुए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जनता को याद है कि कैसे प्रदेश में भाजपा ने खरीद फरोख्त की सरकार बनाई थी, पर अब जनता जागरूक हो गई है और इसका जवाब देगी।
बीजेपी नेता ने दिया जवाब
इसी को लेकर भाजपा नेता सुनील कुमार सोनी ने पलटवार करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में हमने सड़कें बनवाई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब कांग्रेस की सरकार थी तो इंदौर जाने में 2 घंटे का समय लगता था, लेकिन हमारी सरकार बनते ही मात्र 45 मिनट में उज्जैन से इंदौर पहुंच सकते है। वहीं एक और नेता ने कहा कि 2018 में जब कांग्रेस की सरकार बनी थी तब जनता को ये पता चल गया था कि इनकी इच्छा शक्ति सरकार बनाने की नहीं है। कांग्रेस पार्टी ने हर तरह से प्रदेश के किसानों, युवाओं के साथ धोखा किया है।