female devotee who came for Braj darshan died after falling from the roof of the ashram

राधाकुंड
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मथुरा में ब्रज दर्शन के लिए राधाकुंड आई कोलकाता की महिला की एक आश्रम में संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृत महिला के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त अशोक विश्वास (48) पत्नी मनोजित विश्वास निवासी कोलकाता पश्चिम बंगाल के रूप में हुई। महिला के साथ आई कीर्ति विश्वास ने बताया की आधा दर्जन से अधिक महिलाएं कोलकाता से ब्रज दर्शन के लिए 2 नवंबर को राधाकुंड आईं। सभी एक आश्रम में रुकी हैं। बृहस्पतिवार को रोजाना की तरह सुबह सभी महिलाएं एक-एक कर नहाने के बाद ब्रज के मंदिरों के दर्शनों के लिए तैयार हो रही थीं, तभी पता चला कि अशोक विश्वास छत से गिर गई और उसकी मौत हो गई। 

सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज शैलेंद्र शर्मा मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक थाना गोवर्धन विनोद बाबू मिश्रा ने बताया कि राधाकुंड में नियम सेवा कर रही महिला का संभवत: छत से पैर फिसल गया और नीचे गिरकर मौत हो गया। राधाकुंड में ज्यादातर घरों की छतों पर रेलिंग नहीं हैं और एक दूसरे के घरों में करीब दो फीट का फासला है।शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *