
चौराहे पर लगाया गया पोस्टर।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
लखनऊ के ईको गार्डन में चल रहा डायल 112 की संवाद अधिकारियों का धरना बुधवार को भी जारी रहा। महिलाों का कहना है कि किसी भी सक्षम अधिकारी ने उनके बीच पहुंचकर उनकी समस्या सुनने की जरूरत नहीं समझी।
प्रदर्शन कर रही महिला कर्मियों का आरोप था कि बीते पांच वर्षो में उनके वेतन में किसी भी प्रकार की कोई वृद्धि नहीं की गई जबकि बीते पांच वर्षों ने तेजी में उछाल मारा है । हम लोगों का घर चलाना मुश्किल हो गया है । उन्हें पूर्व में 21 आकस्मिक अवकाश व चार साप्ताहिक अवकाश दिया जाता था जिसे वर्तमान में सारे श्रम कानूनों को धता बताते हुए समाप्त कर दिया गया और नई कंपनी 30 दिन काम करने के उपरांत ही पूरा भुगतान देने पर अड़ी हुई हैं ।
महिला कर्मियों के समर्थन में उतरे राजनैतिक दल
महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन को सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का समर्थन मिलने लगा । सपा के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ संग धरना स्थल पर पहुंच कर महिला कर्मियों को अपना समर्थन देते नजर आए। महिला कर्मचारियों के प्रदर्शन को सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का समर्थन मिलने लगा । सपा के पूर्व एमएलसी सुनील सिंह साजन पार्टी की महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ संग धरना स्थल पर पहुंच कर महिला कर्मियों को अपना समर्थन देते नजर आए ।
ये भी पढ़ें – लखनऊ में बने पाकिस्तान में अपने दोस्त से मिलने पहुंचे हीमैन धर्मेंद्र, यहां दिवाली भी मनाएंगे
ये भी पढ़ें – राम की पैड़ी के 51 घाटों पर पहुंचाए गए 24 लाख दीये, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड की टीम पहुंची अयोध्या
समाजवादी पार्टी की तरफ से यूपी डायल 112 की महिला कर्मियों की तस्वीर के साथ लखनऊ में कालिदास मार्ग चौराहे पर एक होर्डिंग लगाई है जिसके माध्यम से प्रदेश सरकार पर तंज किया गया है। बताया जा रहा है कि ये होर्डिंग सपा नेता पूजा शुक्ला की तरफ से लगाई गई है। होर्डिंग में लगी तस्वीरों के नीचे तंज करते हुए लिखा गया है कि ये है भाजपा का नारी शक्ति वंदन और प्रदेश में महिलाओं की स्थिति। बता दें कि डायल 112 की महिला कर्मचारी मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रही थीं जिन्हें जबरन वहां से हटा दिया गया है। होर्डिंग में महिलाओं को मुख्यालय से पुलिस द्वारा जबरन हटाने की तस्वीरें लगाई गई हैं।