Father and son kidnapped two children in Lakhimpur Kheri

लखीमपुर में दो बच्चों का अपहरण
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


लखीमपुर खीरी से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उचौलिया के गांव एग्घरा के आंगनबाड़ी केंद्र से मंगलवार की सुबह घर जा रहे दो बच्चों का गांव के ही पिता-पुत्र ने अपहरण कर लिया। दोनों ने एक बच्चे को बोरी में बंदकर गन्ने के खेत में डाल दिया। तलाश में जुटे परिजनों को दूसरा बच्चा खेत में कुछ दूरी पर बैठा मिल गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। गांव एग्घरा निवासी इंद्रपाल ने बताया कि मंगलवार की सुबह उनका पुत्र अंकित (4) और अवनीश पुत्र अनिकेत (4) गांव के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने गया था।

 वहां से करीब दस बजे दोनों घर लौट रहे थे। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने बच्चों की तलाश शुरू की। आंगनबाड़ी केंद्र से बताया गया कि बच्चे सुबह ही घरों को चले गए थे। इसके बाद परिजन और अन्य ग्रामीणों ने बच्चों की तलाश शुरू की। 

गांव में काफी देर तक तलाश करने पर भी बच्चे नहीं मिले तो खेतों में तलाश शुरू की गई। गांव से करीब तीन किमी दूर गन्ने के खेत में अनिकेत प्लास्टिक की बोरी में बंद पड़ा मिला। कुछ दूरी पर अंकित भी खेत में बैठा मिल गया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *