
प्रचार के दौरान दिखे पटवारी घोटाले के पोस्टर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मतदान की घड़ी नजदीक आते ही भाजपा कांग्रेस और निर्दलीय पार्टी के प्रत्याशी तूफानी जनसंपर्क में जुट चुके हैं, सभी प्रत्याशी जनसंपर्क के माध्यम से मतदाताओं से वादा कर रहे हैं कि इस बार जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया तो वह पूरी विधानसभा क्षेत्र की तस्वीर ही बदल देंगे। उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव के जनसंपर्क के दौरान युवाओं ने उन्हें मध्यप्रदेश में हुए पटवारी घोटाले के विरोध के पोस्टर दिखाने के साथ इस बार अपना अमूल्य वोट उन्हे देने की बात कही है। कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव को दिखाए गए इस पोस्टर की चर्चा पूरे विधानसभा क्षेत्र में बनी हुई है, क्योंकि यह पहला ऐसा मामला है जिसमें भाजपा सरकार के खिलाफ जनता खुद पोस्टर बैनर लेकर चुनाव के दौर में सामने आई हो।
कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव ने बताया कि शास्त्री नगर, शांति नगर और इसके आसपास के क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान कुछ युवा मुझसे मिलने आए थे जिनके हाथों में कुछ पोस्टर थे। इन पोस्टर पर लिखा था कि “हमारा वोट मध्यप्रदेश में हुए पटवारी घोटाले के विरोध में है, इसीलिए हमारा वोट इंजीनियर चेतन यादव को” उन्होंने बताया कि पोस्टर हाथ में लिए खड़े युवाओं का कहना था कि भाजपा सरकार ने हमारे साथ छल किया है। हमें ऐसी सरकार नहीं चाहिए जो की हमारे भविष्य के साथ छलावा करे।
महिलाओं ने कहा – हम नहीं सहेंगे महंगाई की चोट इस बार कांग्रेस को हमारा वोट
इस जनसंपर्क के दौरान एक बात यह भी देखने को मिली कि कुछ महिलाओं ने भी कांग्रेस प्रत्याशी चेतन यादव को कुछ पोस्टर दिखाएं जिस पर यह भी लिखा था कि लाडली बहन नहीं सहेगी महंगाई की चोट इसीलिए इंजीनियर चेतन यादव को हमारा वोट।