MP Election 2023: Satta Ka Sangram at indore Chai par charcha coverage update in hindi

इंदौर में अमर उजाला
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मध्यप्रदेश में चुनावी बिसात बिछ चुकी है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही 230 सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। आगामी 17 नवबंर को प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। चुनाव से पहले अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ प्रदेशभर के मतदाताओं का मन टटोलने निकला है। आज हमारा कारवां देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर पहुंचा है, मतदाताओं से अमर उजाला ने चर्चा की और उनके मुद्दों को जानने की कोशिश की। अमर उजाला के मंच पर लोगों ने खुलकर अपनी बात रखी।

अमर उजाला से चर्चा में राजेंद्र सिंह भाटिया ने कहा कि इंदौर में पार्किंग की समस्या है। ट्रैफिक की समस्या है। फोर व्हीकल पार्क करने पर पुलिस उसे ले जाती है। यहां गाड़ियां बढ़ती जा रही हैं। लेकिन पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। भारती चौहान कहती हैं कि सीएम सरकारी नौकरी देने की बात करते हैं, लेकिन वादा करने के बाद भी नौकरियां नहीं मिलती। पोस्ट आती हैं, कुछ लोगों को लेते हैं फिर आधी खाली चली जाती हैं। पटवारी परीक्षा में घोटाला हो गया है। नीता राजौरिया कहती हैं कि नशे पर रोक लगना चाहिए। नशे का करोबारी खूब फल-फूल रहा है। बच्चे नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस पर रोक लगना चाहिए। इसके चलते घर बर्बाद हो रहे हैं। दूसरी समस्या ये है कि यहां इंदौर में हॉस्टल अनाप-शनाप पनप रहे हैं। 

सुभाष कहते हैं कि इंदौर में ट्रैफिक की व्यवस्था बहुत बुरी है। हर दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। मंजू जैन कहती हैं कि सड़कों पर पानी भरा रहता है निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। गर्मी के दिनों में बोरिंग सूख जाती हैं, फिर पानी की किल्लत हो जाती है। हमें टैंकर मंगवाना पड़ता है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें