MP Election: Shivraj said-Kharge ji also believes that BJP is Pandav

सीएम शिवराज ने जनसभा में कांग्रेस पर निशाना साधा।
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


मतदान की तारीख करीब आते ही भाजपा और कांग्रेस का चुनावी प्रचार चरम पर पहुंच गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दोनों भाई-बहन को केवल झूठ बोलना सिखाया है। मुझे तो इतनी गाली देते हैं, चाहे मल्लिकार्जुन खरगे जी हों, चाहे कमलनाथ जी हों, चाहे दिग्विजय सिंह जी हों, इन्हें लगता है कि पता नहीं ये डेढ़ हड्डी का कहां से आ गया। हमारी दाल नहीं गलने देता है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहते हैं कि मामा तेरा श्राद्ध हो गया। मैंने कहा कि मर भी गया तो जनता की सेवा के लिए राख के ढेर में से फिर से खड़ा हो जाऊंगा। 

मुख्यमंत्री चौहान ने बुधवार को पानसेमल में भाजपा प्रत्याशी श्याम बर्डे, सेंधवा में अंतरसिंह आर्य़, भगवानपुरा में चंद्रसिंह वाम्कले, भीकनगांव में नंदा ब्राम्हणे, मांधाता में नारायण पटेल, खिलचीपुर में हजारीलाल दांगी, राजगढ़ में अमर सिंह, नरसिंहगढ़ में मोहन शर्मा और सीहोर में सुदेश राय के समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी कह रहे थे कि भाजपा के पांच पांडव हमसे लड़ रहे हैं। मतलब कांग्रेस ने मान लिया वे कौरव हैं। पांडव लड़ते हैं न्याय की लड़ाई। वे अधर्म के खिलाफ लड़ते हैं। कौरव लड़ रहे थे स्वार्थ की लड़ाई। यह स्वार्थ धर्म-अधर्म, न्याय-अन्याय की लड़ाई में पांडव जीतेंगे । 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *