MP Election: Akhilesh Yadav's big attack on PM Modi, said - It is not good to make a joke about the dream of s

सपा प्रमुख अखिलेश यादव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीति दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप तेज होते जा रहे है। समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने बुधवार को बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने चंदला विधानसभा के सूरजपुर गांव में पिछड़े, दलित और आदिवासी भाई-बहनों से मिलकर उनका हाल चाल जाना और सपा के सरकार में आने पर बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया। इसके बाद सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज मध्य प्रदेश में अपने एक कार्यकर्ता के यहां चाय पी। अच्छा होता कि उसके आवास पर पीता। उन्होंने आगे लिखा कि अगर लाल किले से किए गए उनके आवास के वादे, उनके अपने दूसरे कार्याकाल के पूरे होने से पहले पूरे हो जाते, पर ऐसा ना हुआ। किसी के घर के सपने को जुमला बनाना अच्छा नहीं।

बता दें मध्य प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी 71 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। इसमें से 22 सीटों पर पार्टी के नेता कड़ी टक्कर देने का दावा कर रहे है। अब तक अखिलेश यादव करीब 8 जनसभा मध्य प्रदेश में अलग-अलग सीटों पर कर चुके है। यादव बुधवार को हेलीकॉप्टर में खराबी के कारण सतना और सीधी में प्रस्तावित सभा में भाग नहीं ले सकें। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें