Vicious criminal shot in leg in police encounter

घायल बदमाश को अस्पताल में कराया गया भर्ती
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


पुलिस मुठभेड़ में शातिर अपराधी संतोष यादव के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। देर रात में सीएचसी पर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के पांडेसरा निवासी शातिर अपराधी संतोष यादव पुत्र प्रकाश यादव को गिरफ्तार करने के लिए पहुंची पुलिस को देख उसने पुलिस पर फायर कर भागने की कोशिश की। जवाब में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में संतोष के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया।

घायल को सीएचसी लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद मिश्रा ने बताया कि आरोपी के पास से एक तमंचा और बाइक बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, राहजनी और लूट सहित अन्य कई मामले दर्ज हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें