09:16 PM, 07-Nov-2023
कैराना में किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में अपर जिला सत्र न्यायाधीश (विशेष न्यायालय पोक्सो) मुमताज अली ने दोष सिद्ध पाये जाने पर मुजरिम मेहरबान निवासी गांव बोडपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर को आजीवन कठोर कारावास व 30 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड अदा नहीं करने पर एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।
09:15 PM, 07-Nov-2023
मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा कांड में दुष्कर्म, छेड़खानी और लूटपाट के मुकदमे में साक्ष्य की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अपर जिला जज एवं सत्र न्यायालय संख्या सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह ने अदालती बहस के लिए नौ नवंबर की तिथि तय की है।
शासकीय अधिवक्ता फौजदारी राजीव शर्मा, सहायक शासकीय अधिवक्ता फौजदारी परवेंद्र सिंह, उत्तराखंड़ संघर्ष समिति के अधिवक्ता अनुराग वर्मा और रजनीश चौहान ने बताया कि सीबीआई बनाम मिलाप सिंह की पत्रावली में साक्ष्य की प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद यह मुकदमा बहस में चला गया है। अदालत में पहले अभियोजन अपना पक्ष अदालत में रखेगा। अगली सुनवाई नौ नवंबर को होगी।
सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा की पत्रावली में सुनवाई
रामपुर तिराहा कांड में सीबीआई बनाम एसपी मिश्रा की पत्रावली में राजेश चहल से जिरह हुई। विशेष एमपी एमएलए कोर्ट के पीठासीन अधिकारी मयंक जायसवाल ने सुनवाई की। अगली सुनवाई के लिए 27 नवंबर की तिथि तय की गई है।
यह था मामला
एक अक्तूबर, 1994 को अलग राज्य की मांग के लिए देहरादून से बसों में सवार होकर आंदोलनकारी दिल्ली के लिए निकले थे। देर रात रामपुर तिराहा पर पुलिस ने आंदोलनकारियों को रोकने का प्रयास किया। आंदोलनकारी नहीं माने तो पुलिसकर्मियों ने फायरिंग कर दी, जिसमें सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी। सीबीआई ने मामले की जांच की और पुलिस पार्टी और अधिकारियों पर मुकदमे दर्ज कराए थे। गंभीर धाराओं के सेशल ट्रायल मुकदमों की सुनवाई के लिए हाईकोर्ट ने जिले के अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट नंबर सात के पीठासीन अधिकारी शक्ति सिंह को अधिकृत किया है।
09:13 PM, 07-Nov-2023
बिजनौर में विशेष न्यायाधीश पोक्सो एक्ट प्रकाशचंद्र शुक्ला ने एक नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ का दोषी पाते हुए फिरोज को तीन वर्ष तीन माह के कारावास एवं 20 हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड की राशि में से 15 हजार रुपये पीड़िता को दिए जाएंगे।
शासकीय अधिवक्ता योगेंद्र सिंह के अनुसार नहटौर निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी लड़की जब भी घर से निकलती थी और बाजार जाती थी तो फिरोज एवं शाहरुख उससे छेड़छाड़ करते थे। 18 मार्च 2017 को करीब चार बजे पीड़िता घर से सामान लेने बाजार जा रही थी। जैसे यह लड़की ठंडी गली पर पहुंची तो वहां अली खान ने उसका हाथ पकड़ लिया। फिरोज उसे खींचने लगा, शाहरुख भी उसके साथ था। लड़की के पिता व भाई और अन्य लोगों के आ जाने पर शाहरुख, अली खान भाग गए। फिरोज को उन लोगों ने पकड़ लिया और थाने पुलिस को सौंप दिया। उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। कोर्ट ने इस मामले में सिर्फ फिरोज को दोषी पाते हुए सजा सुनाई है। शाहरुख को दोष सिद्ध न होने पर बरी कर दिया है।
08:52 PM, 07-Nov-2023
शामली में प्रेमिका के शादी से इंकार करने और छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने की धमकी देने पर महिला थाने के सामने आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश करने वाले युवक की मेरठ अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।
थानाभवन क्षेत्र के उस्मानपुर गांव निवासी विनय ने सोमवार शाम को महिला थाने के सामने खुद को आग लगाकर आत्मदाह का प्रयास किया था। आग लगी देखकर पुलिसकर्मियाें ने किसी तरह आग बुझाई थी, लेकिन जब तक वह 80 प्रतिशत से ज्यादा झुलस गया था। पुलिस ने उसे तत्काल सीएचसी शामली में भर्ती कराया था, जहां से उसे मेरठ मेडिकल रेफर कर दिया था। युवक का कहना था कि ऊन की रहने वाली विधवा महिला के साथ उसकी दोस्ती हो गई। वह महिला शामली में रहती है और युवक भी उसके मोहल्ले में ही किराए के मकान में रह रहा था। महिला एक शोरूम पर काम करती है। पिछले एक साल से दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था और दोनों एक दूसरे के साथ शादी करने की तैयारी में थे, लेकिन बाद में महिला ने शादी करने से इंकार कर दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर उसने आत्मघाती कदम उठा लिया था। एसपी अभिषेक ने बताया कि मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई।
08:14 PM, 07-Nov-2023
नोएडा की मनीषा की हत्या में शामिल आरोपी से सिसाना गांव के पास पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लग गई है।
02:45 PM, 07-Nov-2023
मेरठ में बुनकरों की समस्याओं को लेकर सपा विधायक अतुल प्रधान ने धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान बनुकर व सपा समर्थक भी मौजूद रहे।
11:40 AM, 07-Nov-2023
लगातार बढ़ रही ठंड
ठंड लगातार बढ़ रही है। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 30.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 13.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि फिलहाल मौसम में सर्दी का एहसास बढ़ेगा।
11:40 AM, 07-Nov-2023
डेंगू के 10 मरीज मिले
डेंगू के सोमवार को 10 मरीज मिजे, जो ब्रह्मपुरी, मकबरा डिग्गी, मलियाना, मवाना, रोहटा और सरधना के रहने वाले हैं। जिले में अब तक 1027 मरीज मिल चुके हैं। यह मेरठ में पिछले पांच सालों में मिले मरीजों की दूसरे बड़ी संख्या है। इससे ज्यादा सिर्फ 2021 में मिले थे। सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन का कहना है कि पहले के मुकाबले डेंगू काफी कम हुआ है। स्वास्थ्य विभाग रोकथाम के प्रयास कर रहा है।
11:24 AM, 07-Nov-2023
West News Live: मनीषा हत्याकांड के आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़, पैर में लगी गोली, पढ़ें ताजा खबरें
कॉलोनी निवासी धन्नू के बेटे दुष्यंत पर घर के बाहर खेलते समय कुत्ते ने हमला कर दिया था। आसपास के लोगों के कहने पर परिजनों ने उसे टिटनेस का इंजेक्शन लगवा दिया था।
एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं लगवाए। इसके कुछ दिन बाद कुत्ते की मौत हो गई थी। बाद में दुष्यंत की भी हालत बिगड़ने लगी। उसे लगातार बुखार रहने लगा। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में चिकित्सकों को दिखाया। जहां से उसे दिल्ली रेफर कर दिया गया।
परिजन बच्चे को एम्स ले गए। हालत ज्यादा बिगड़ने पर एम्स के चिकित्सकों ने भी जवाब दे दिया। इसके बाद परिजन बच्चे को घर ले आए और अपने स्तर से उसका उपचार कराने लगे। रविवार रात दुष्यंत ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया। सोमवार सुबह परिजनों ने गढ़मुक्तेश्वर में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।