
auraiya murder case
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
औरैया जिले में युवक की हत्या कर सिर विहीन शव जालौन में फेंकने के आरोपियों को सदर कोतवाली पुलिस व स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिए हैं। बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के थाना सिकटा गांव शिकारपुर निवासी बबलू कुमार ने रविवार की सुबह पुलिस को सूचना दी कि उनका बेटा सूरज 11 अक्तूबर को औरैया गया था।
वह पश्चिम चंपारण के ही साथी अनिल और दीपक राम के साथ रह रहा था। उसने दो नवंबर को घर आने की बात कही थी। दो नवंबर को सूरज को फोन किया तो उसने नींद आने की बात कही। इसके बाद फोन बंद हो गया। इस पर अनिल को फोन किया, तो उसने बताया कि सूरज को खानपुर चौराहे से ऑटो में बैठाकर विदा कर दिया है। अनहोनी की आशंका पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।