
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : एएनआई
विस्तार
बढ़ते प्रदूषण को देख दिल्ली की तर्ज पर गौतमबुद्ध नगर में भी बीएस-3 और बीएस-4 श्रेणी के वाहनों के संचालन पर प्रतिबंध लागू कर दिया गया है। इस श्रेणी के सभी हल्के वाहनों के अलावा मध्यम व भारी मालवाहक वाहनों को जिले में प्रवेश नहीं मिलेगा। बाहर से आने वाले वाहन जिले की सीमा से बाहर डायवर्ट कर दिए जाएंगे हैं।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को इस बाबत एडवाइजरी जारी कर कार्रवाई भी शुरू दी है। हालांकि जरूरी सेवाओं से जुड़े मालवाहक वाहनों इससे छूट दी गई है। दरअसल, नोएडा दिल्ली को देश के अन्य प्रदेशों से सड़क मार्ग से जोड़ने में अहम कड़ी की तरह काम करता है।
रोजाना दूसरे जिले और प्रदेशों से आने वाले 10 से 12 लाख वाहन जिलों से होते हुए दिल्ली की तरफ जाते हैं। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में भी करीब 9.5 लाख वाहन पंजीकृत हैं। जिसमें बीएस-3 श्रेणी के वाहनों की संख्या 1.55 लाख और बीएस-4 के 3.23 लाख वाहन शामिल हैं। जिसमें डीजल से संचालित वाहनों की संख्या 1.16 हजार से अधिक हैं।
डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने बताया कि जिले में करीब 20 से 25 लाख वाहनों का रोज दिल्ली की तरफ आना-जाना होता है। इसमें से बीएस-3 और बीएस-4 श्रेणी के वाहन शामिल हैं। नोएडा बाॅर्डर पर टीम तैनात कर बीएस-3 और बीएस-4 वाहनों के अलावा मध्यम व भारी डीजल संचालित मालवाहक वाहनों की आवाजाही रोक लगा दी गई है।