MP Election 2023: Rajnath Singh said We launched Chandrayaan Mangalyaan but Congress could not launch Rahulyan

ग्वालियर में राजनाथ सिंह
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मध्यप्रदेश में बीजेपी का चुनाव प्रचार अब उफान पर है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ग्वालियर जिले की ग्रामीण विधानसभा के कैंट एरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने चुनावी मंच से कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि हिमाचल, कर्नाटक या राजस्थान जहां भी कांग्रेस की सरकार है, वहां सरकारी कर्मचारियों को वेतन भी नहीं मिल रहा है, भारतीय जनता पार्टी का मानना है कि जनता ही सब कुछ है और कांग्रेस के लिए परिवार ही सब कुछ है। इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने कहा, मोदी जी जबसे सरकार चला रहें हैं एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगने दिया और कांग्रेस ने सरकार चलाई है तो अधिकांश सरकारों के ऊपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे हैं। यहां तक कि कांग्रेस के मंत्रियों को जेल की हवा तक खानी पड़ी है। भ्रष्टाचार को हमारी पार्टी किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगी। 

राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि अकेले कांग्रेस बीजेपी का कुछ बिगाड़ नहीं पा रही है और न पराजित कर पा रही है मोदी जी और ताकतवर होते जा रहे हैं, कई लोगों ने मिलकर एक गठबंधन बना दिया, सभी ने मिल – जुलकर इसे INDI अलायन्स नाम दिया, अलायन्स बना लिया और अब सब एक दूसरे के खिलाफ अलग- अलग चुनाव लड़ रहे हैं, जो यह गठबंधन किया है केवल मोदी विरोध के नाम पर सब एक मंच पर आने की कोशिश में हैं, लेकिन फिर भी एक मंच पर नहीं आ पा रहे हैं, इसके आगे राजनाथ सिंह ने कहा, विपक्ष की बराबर फुदकने की आदत है तो एक साथ रह ही नहीं सकते। सब मिलकर मीटिंग कर चुके, फोटो खींचा चुके, घोषणा कर चुके इंडिया गठबंधन बन गया, लेकिन मिलकर चुनाव नहीं लड़ पा रहे हैं।

राहुल गांधी पर तंज कसते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल जी यहां ग्वालियर नहीं आये थे, वैसे हम लोगों का जहां गड़बड़ हो वहां यदि राहुल जी पहुंच जाते हैं तो हम बीजेपी के लोगों का थोड़ा कहीं राहु – केतु सब अपने आप कट जाता है, अगर राहुल यहां नहीं आए हैं तो मैं कहूंगा कि यहां आकर कांग्रेस का प्रचार करें। इसके साथ ही उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस की चुटकी ली और कहा कि हम चंद्रयान, मंगलयान लॉन्च कर रहे है जबकि कांग्रेस राहुलयान लॉन्च नहीं कर पा रही है। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें