Kumar Vishwas Night in Aligarh

अलीगढ़ में कुमार विश्वास नाइट आयोजन
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


आखिरकार वह दिन आ ही गया, जिसका साहित्य प्रेमी बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 8 नवंबर यानी आज शाम 6:30 बजे प्रख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, कवि सुदीप भोला और कवयित्री कविता तिवारी की काव्योत्सव महफिल सजेगी, जहां बेहिसाब काव्यधारा बहेगी।

 

अमर उजाला के बैनरतले जीटी रोड स्थित रमाडा होटल में डॉ. कुमार विश्वास नाइट होगी। कोई दीवाना कहता है, कोई पागल समझता है, मगर धरती की बेचैनी को बस बादल समझता है, के रचनाकार डॉ. कुमार विश्वास ने अपने फेसबुक वॉल पर एक पोस्ट की है, जो अलीगढ़ विभूतियों की उर्वरा धरती का एहसास कराती है। उन्होंने लिखा- स्व. रवींद्र जैन साहब व स्मृति शेष-गीत ऋषि गोपालदास नीरज जी की धरती पर आयोजित हो रहे इस काव्योत्सव में उपस्थित होना मेरा सौभाग्य है। 

मुख्य सहयोगी 

  • ओजोन सिटी
  • बिट ग्रुप ऑफ एजूकेशन

हॉस्पिटैलिटी पार्टनर

  • रमाडा होटल

पावर्ड बाई

  • मंगलायतन यूनिवर्सिटी
  • माहेश्वरी नर्सिंग एंड पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट
  • इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट
  • सांगवान सिटी
  • बायंत बिल्डटेक (माधवास) 
  • आईआईएमटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *