In the name of evening, fun and dhamaal for three days from today

अमर उजाला दिवाली कार्निवल
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


बरेली में अमर उजाला दिवाली कार्निवल का बेसब्री से इंतजार कर रहे शहरवासियों की मुराद मंगलवार को पूरी होगी। हुनर को मंच मिलेगा और एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से शाम खुशगवार हो जाएगी। यहां सुरों की मस्ती और जमकर धमाल होगा। सोमवार देर शाम तक सभी तैयारियां पूरी हो गईं।

अमर उजाला की ओर से हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के आनंद को दोगुना करने के लिए दिवाली कार्निवल का शानदार आगाज होगा। सात से नौ नवंबर, तीन दिनों तक आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में शाम छह बजे से मस्ती और सुरों की शाम सजेगी। मंच पर शहरवासी अपने-अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे। मंच पर बच्चों और युवाओं की आकर्षक प्रस्तुतियां होंगी। 

तीन राउंड में होने वाले हेल्दी बेबी शो में फोटोजेनिक फेस, मोस्ट एक्टिव बेबी, मोस्ट स्टाइलिश बेबी लोगों का मन मोह लेंगे। बैंड प्रस्तुति थिरकने पर विवश करेगी। ग्रुप डांस और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी होंगी। फैंसी ड्रेस शो में एनी कैरेक्टर, एनिमल कैरेक्टर और वेजिटेबल कैरेक्टर में सजकर बच्चे पहुंचेंगे। स्पर्धाओं में प्रतिभाग करने के लिए मोबाइल नंबर 9760863195, 9758019656 पर कॉल कर निशुल्क पंजीकरण करा सकते हैं।

मेन स्पॉन्सर : किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी।

वैल्युएबल पार्टनर : राजश्री ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, फ्यूचर कॉलेज, मारिया फ्रोजन, फूल नारायण पार्क (जेबी इंफ्राटेक ग्रुप), जीएम फॉर्मेसी, रामा श्यामा पेपर्स लिमिटेड, कॉमर्शियल ग्रुप, डीजी इंफ्रा, एकेसी हुंडई।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *