
धारा 144
– फोटो : सांकेतिक
विस्तार
अलीगढ़ जिला प्रशासन ने आगमी त्योहारों एवं थाना टप्पल क्षेत्र में उत्तर प्रदेश- हरियाणा के बीच सीमा विवाद को लेकर ग्राम धारागढ़ी, शेरपुर, लालपुर रैय्यतपुर, घरवरा, समस्तपुर एवं गिरधरपुर आदि कृषको में रोष को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी है।
अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) पंकज कुमार ने बताया कि 12 नवंबर को दिवाली, 13 को गोवर्धन पूजा, 15 को भैयादूज / चित्रगुप्त जयंती, 24 नवंबर को गुरुतेग बहादुर शहीद दिवस, 27 नवंबर को गुरूनानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा आदि को लेकर धारा 144 लागू की गई है।