Robbery from a grain merchant in Aligarh's Chharra

गल्ला व्यापारियों को समझाते क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेंदु सिंह
– फोटो : संवाद



विस्तार


अलीगढ़ में कस्बा छर्रा के अतरौली रोड़ स्थित कृषि उत्पादन मण्डी समिति के गल्ला व्यापारी से 6 नवंबर की देर रात्रि को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर एक लाख 60 हजार रूपये व एक मोबाइल लूट लिए और भाग गए। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए घायलों को निजी चिकित्सालय में भरती कराया। लूट की सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घटना से गुस्साए गल्ला व्यापारियों ने 7 नवंबर की प्रात: हड़ताल करते हुए धरना पर बैठ गये। वहां पहुंचे क्षेत्राधिकारी छर्रा ने 72 घंटे में घटना का पर्दाफाश करने के आश्वासन देकर दो घंटे बाद हड़ताल खत्म करायी।  

सीओ छर्रा को शिकायत देते गल्ला व्यापारी                      

गांव रसैनी निवासी संजय पुत्र डम्बर सिंह, मेघ सिंह पुत्र उमराय सिंह एवं लेखराज पुत्र बहोरी सिंह की कस्बा छर्रा के अतरौली रोड़ स्थित मण्डी समिति में अमित कुमार मनोज कुमार एण्ड संस और अनिल कुमार टिंकल कुमार के नाम से दुकान है। मण्डी में धान की खरीद अधिक होने के कारण 6 नवंबर की देर रात दुकान बन्द कर नगदी लेकर दो बाइकों से वापिस घर जा रहे थे।

अतरौली रोड स्थित गुप्ता मोड़ पर घात लगाए बैठे बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला करते हुए घायल कर एक लाख 60 हजार रूपये व एक मोबाइल लेकर भाग गये। घायलों ने परिजनों को सूचित किया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने पुलिस को सूचित करने के साथ दोनों घायल संजय और लेखराज को निजी चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया। लूट की सूचना पर कोतवाली निरीक्षक बालेन्द्र सिंह मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की जांच करते हुए बदमाशों की तलाश की। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। 

व्यापारियों से हुई लूट की सूचना पर 7 नवंबर की प्रात: गल्ला व्यापारियों ने हड़ताल करने के साथ धरने पर बैठ गये। गल्ला व्यापारियों की हड़ताल की सूचना पर क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेंदु सिंह मण्डी परिसर में गल्ला व्यापारियों के बीच पहुंचे और लूट की घटना को 72 घंटे में पर्दाफाश कर बदमाशों को पुलिस गिरफ्त में पहुंचाने के आश्वासन पर व्यापारियों ने हड़ताल खत्म की। क्षेत्राधिकारी छर्रा शुबेन्दु सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की घटना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

क्षेत्राधिकारी छर्रा ने की नई पहल

क्षेत्राधिकारी छर्रा शुभेंदु सिंह ने व्यापारियों से वार्ता करते हुए व्यापारियों को बताया कि शीध्र व्यापारियों की जान-माल की सुरक्षा के लिए अहम फैसले लिए जा रहे हैं। व्यापारी नगदी दुकान से अपने गंतव्य को ले जाते समय असुरक्षित महसूस कर रहा है और वह पुलिस को सुरक्षा मांगना चाहता है, तो व्यापारी तत्काल कोतवाली में अपने गंतव्य को सुरक्षित जाने के लिए सुरक्षा मांग सकता है। जिस पर कोतवाली की ओर से पुलिस कर्मी व्यापारी की सुरक्षा में भेजे जाएंगे और व्यापारी को सुरक्षित उसके गंतव्य तक पहुंचाया जायेगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें