Father violated the dignity of relationships: attempted to rape his daughter; Mother filed a case

प्रतीकात्मक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


जलालीपट्टी क्षेत्र में एक पिता ने अपनी 17 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। इसकी जानकारी पाकर किशोरी की मां ने अपने पति के खिलाफ मंडुवाडीह थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

जलालीपट्टी क्षेत्र की एक महिला साड़ी के एक कारखाने में काम करती है। महिला के अनुसार, शराब पीने के आदी पति की खराब आदतों के कारण एक ही घर में रहते हुए दोनों अलग-अलग कमरे में रहते हैं। महिला का आरोप है कि उसका पति अपनी सगी बेटी संग आए दिन गलत करने का प्रयास करता है। विरोध करने पर मारता-पीटता है। इसके साथ ही उसका पति उसके ऊपर दूसरे पुरुष के साथ करीबी का झूठा आरोप लगाता है। महिला ने बताया कि रविवार की देर रात शराब के नशे में धुत पति उसके कमरे में घुस आया और बेटी संग दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उसने मां-बेटी की पिटाई की। इसके बाद न कहीं भाग गया। इस संबंध में मंडुवाडीह थानाध्यक्ष विमल कुमार मिश्रा ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर उसके पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें