Ram Mandir: Yellow rice from the worshiped Akshat Kalash came from Ayodhya.

अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश के पीले चावल।
– फोटो : Amar Ujala Digital



विस्तार


अयोध्या में बनकर रहे है राम मंदिर का न्योता विश्व हिंदू परिषद की ओर से घर-घर पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अयोध्या से पूजित अक्षत कलश के पीले चावल भोपाल आ गए हैं। इस संबंध में विहिप के प्रांत मंत्री राजेश जैन ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में नूतन मंदिर में श्रीरामलला विराजमान होंगे। उसी निमित्त अयोध्या जी से प्राण प्रतिष्ठा आमंत्रण के लिए पूजित अक्षत कलश लेकर सोमवार को विहिप के प्रान्त के प्रतिनिधि भोपाल पहुंचे। उनकी अगवानी केएल शर्मा प्रान्त कार्याध्यक्ष, खगेन्द्र भार्गव प्रांत संगठन मंत्री, भोपाल में निवासरत प्रांतीय पदाधिकारी, भोपाल विभाग, जिलों के प्रमुख दायित्व वान कार्यकर्ताओं ने उपस्थित होकर की।

15 दिसंबर से शुरू होगा अभियान

अयोध्या से पधारे पूजित अक्षत कलश को भोपाल रेलवे स्टेशन से यात्रा के रूप में लेकर सभी कार्यकर्ता गुफा मंदिर पहुंचे। यहां पूजित अक्षत कलश को गुफा मंदिर के पूज्य संत रामप्रवेश दास महाराज को सौंपा गया। आगामी योजना में दिनांक 15 दिसंबर 2023 से 31 दिसंबर 2023 तक, पूजित अक्षत कलश के पीले चावल, आमंत्रण पत्र और नव निर्मित मंदिर का चित्र, जन-जन तक पहुंचाने का अभियान प्रारंभ होगा।

उत्सव मनाया जाएगा

इस अभियान में विहिप प्रत्येक ग्राम, बस्ती तक पहुंच कर, प्रत्येक हिंदू को पीले चावल दे कर अयोध्या में श्रीरामलला के नूतन मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने का आमंत्रण देंगे। इसके साथ ही विहिप ने सम्पूर्ण हिन्दू समाज से अपील की है कि 22 जनवरी 2024 को श्रीरामलला की नूतन मंदिर मे प्राण प्रतिष्ठा होगी। तब सभी यह कार्यक्रम समूह में देखें। सभी मंदिरों में भव्य आरती हो। उस दिन दीपावली जैसा वातावरण संपूर्ण नगर, ग्राम, बस्ती में तैयार हो, हर घर में भगवा पताका, रंगोली, लाईटिंग, आतिशबाजी एवं दीप जलाकर सम्पूर्ण प्रान्त में उत्सव का वातावरण बनाया जाए।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें