MP Election 2023: 17 special companie across the country will take charge of election security 6 reached Ujjan

एक कंपनी मे 100 के लगभग सुरक्षाकर्मी रहेंगे मौजूद
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उज्जैन जिले की सातों सीटों पर विधानसभा चुनाव को शांति एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराने के लिए देश भर के अलग-अलग प्रदेशों से कुल 17 कंपनी उज्जैन पहुंच रही है। विशेष आर्म्स से लेस यह सुरक्षा कंपनी उज्जैन और जिले सहित सभी मतदान केंद्रों पर तैनात रहेंगी। यह कंपनी उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, और प्रदेश के अन्य हिस्सों से उज्जैन चुनाव की  सुरक्षा कमान को संभालने के लिए पहुंचेगी।

उज्जैन पुलिस लाइन के आरआई रणजीत राणा ने बताया कि उज्जैन शहर सहित जिले के कुल 1799 पोलिंग बूथ के लिए देश भर से कुल 17 कंपनियां उज्जैन पहुंच रही हैं। जिनमें 6 कंपनियां अभी तक उज्जैन पहुंच चुंकी हैं। 13 नवंबर तक सभी कंपनियां उज्जैन पहुंच जाएंगी। एक सुरक्षा कंपनी में लगभग 90 से 100 के लगभग सुरक्षाकर्मी रहते हैं। उज्जैन पहुंचने पर इन विशेष कंपनियों के सदस्यों का स्वागत किया जाता है। इनके उज्जैन रहने एवं ठहरने की व्यवस्था भी उज्जैन पुलिस प्रशासन द्वारा ही की जा रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *