Kushagra Murder, Preparations were made to cut the dead body into pieces and throw it in the river

kushagra murder case
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


कानपुर में रायपुरवा के आचार्यनगर निवासी कपड़ा कारोबारी मनीष कनौडिया के बेटे कुशाग्र की हत्या करने के बाद हत्यारोपी प्रभात, पूर्व शिक्षिका रचिता और शिवा उसके शव को छोटे टुकड़ों में काट पॉलिथीन बैग में भरकर ठिकाने लगाने वाले थे। इसके पहले ही पुलिस ने उनका प्लान चौपट कर दिया।

यह चौंकाने वाला खुलासा तीन दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए आरोपियों ने खुद पुलिस की पूछताछ में किया।  पुलिस ने प्रभात के घर से चापड़ और पॉलिथीन बैग, बोरी आदि बरामद किए हैं। रविवार सुबह नौ बजे पुलिस ने तीनों आरोपियों की जेल से अपनी कस्टडी में लिया।

मेडिकल कराने के बाद तीनों को क्राइम ब्रांच कार्यालय में रखकर अलग-अलग पूछताछ की गई। हत्यारोपियों ने पुलिस को बताया कि वह कुशाग्र की हत्या के बाद वह फिरौती के 30 लाख रुपये वसूलना चाहते थे।  इस बीच कुशाग्र के शव को टुकड़ों में करके पॉलिथीन बैग में भरकर गंगा नदी में फेंकने की तैयारी कर ली थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *