Hathras danced to the songs of Heer Walia in Dandiya Utsav

गायिका हीर वालिया ने डांडिया उत्सव में किया धमाल
– फोटो : राघवेंद्र प्रताप सिंह



विस्तार


हाथरस शहर के लोगों के लिए 5 नवंबर की शाम यादगार रही। अलीगढ़ रोड स्थित रामोजी रिसोर्ट में अमर उजाला के बैनर तले डांडिया उत्सव की धूम रही। शहर के हजारों लोगों ने पूरे परिवार के साथ कार्यक्रम में पहुंचकर खूब गीत-संगीत की मनभावन प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। बॉलीवुड की गायिका हीर वालिया के गीतों की धुनों पर हाथों में डांडिया स्टिक थामकर लोग खुलकर झूमे। पूरे परिवार के साथ लोगों ने इस सांस्कृतिक उत्सव का लुत्फ उठाया। बच्चे भी इस मस्ती में साझीदार बने। 

बॉलीवुड गायिका हीर वालिया के मंच पर आने से पहले एंकर वंदना ने कार्यक्रम में दिए जाने वाले पुरस्कारों की जानकारी अतिथियों व उपस्थित लोगों के बीच साझा की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अर्चना वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक देवेश पांडेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाजपा जिलाध्यक्ष शरद माहेश्वरी, मुरसान ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, डॉ. पीपी सिंह और डॉ.अविन शर्मा भी साथ रहे। 

डांडिया उत्सव

मंच पर पहुंचीं हीर ने भक्ति गीत की प्रस्तुति के बाद लोगों को गीत जरा जरा बहकता है, ढोलना, ढोलना, चिकनी कमर पर, तारे गिन-गिन, जैसे गीतों की प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। अपनी सुरीली आवाज में जुगनी-जुगनी, गीत पर उन्होंने लोगों में जोश भर दिया। इसके बाद उन्होंने डांडिया के लिए विशेष गीत नित खैर मंगा, ओढ़नी ओढूं, नगाड़े संग ढोल बाजे, उड़ी-उड़ी जाए चुनर, जैसे गीतों की भी प्रस्तुति दी। देर रात तक लोगों ने अमर उजाला के इस कार्यक्रम का लुत्फ उठाया। 

सम्मान

पुरस्कार जीतने के लिए जोड़ियों ने लगाया दम

अमर उजाला के डांडिया उत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहीं विभिन्न प्रतियोगिता के पुरस्कार पाने की होड़ रही। देर रात तक आयोजित हुए कार्यक्रम में जोड़ियों ने पुरस्कार पर कब्जा करने के लिए खूब मशक्कत की। इनमें सर्वश्रेष्ठ डांसिंग जोड़ी अवार्ड,, सर्वश्रेष्ठ ड्रेसिंग जोड़ी अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ युगल अवार्ड, सर्वश्रेष्ठ स्माइल अवार्ड आदि पुरस्कारों के लिए प्रतिभागियों ने अपनी जोड़ी के साथ मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *