Bhopal News: Election action of Bhopal Police, 521 miscreants caught in midnight raid

भोपाल पुलिस ने दबिश देकर 521 बदमाशों को हिरासत में लिया है।
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


भोपाल पुलिस ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात शहर के चारों जोन में कॉम्बिन्ग गश्त कर 521 बदमाशों को धरदबोचा है। 6 घंटे तक चली इस गश्त में 800 पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने भूमिका निभाई। जानकारी के अनुसार चुनाव के समर में भोपाल पुलिस 12 कॉम्बिन्ग गश्त में अब तक 6000 हजार बदमाशों को अंदर का चुकी है। भोपाल पुलिस को इनकी लंबे समय तलाश थी।  

इतने बजे शुरू हुई गश्त

रात्रि 10:00 बजे से गश्त प्रारंभ की गई थी। सुबह करीब 4 बजे तक ये कार्रवाई चलती रही। महज 6 घंटे की गश्त में कुल 290 स्थायी वारंट एवं 231 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 521 वारंट की तामिली कराई गई। साथ ही गुंडा, बदमाश, हिस्ट्रीशीटर चेक किए गए एवं आबकारी एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई।

इस जोन में इतने

जोन 4 क्षेत्र में 109 स्थायी, 51 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 160 वारंट तामील किए गए, जिसमें थाना निशातपुरा पुलिस सर्वाधिक द्वारा 49 स्थायी वारंट व 4 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 53 वारंट तामील कराए गए। वहीं जोन 3  क्षेत्र में 62 स्थायी एवं 84 गिरफ्तारी वारंट समेत 146 वारंटी पर कार्रवाई की गई, जिसमें थाना शाहजहांनाबाद द्वारा सर्वाधिक 19 स्थायी वारंट व 8 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 27 वारंट तामील कराए गए। जोन 1 क्षेत्र में 85 स्थायी एवं 53 गिरफ्तारी वारंट समेत 138 वारंटी पर कार्रवाई की गई। इसमें थाना कमला नगर द्वारा सर्वाधिक 17 स्थायी वारंट व 5 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 22 वारंट तामील कराए गए। जोन 2 क्षेत्र में 34 स्थायी एवं 43 गिरफ्तारी वारंट समेत 77 वारंटी पर कार्रवाई की गई। इसमें थाना पिपलानी  द्वारा सर्वाधिक 10 स्थायी वारंट व 6 गिरफ्तारी वारंट समेत कुल 16 वारंट तामील कराए गए।

इस तारीख को इतने बदमाश पकड़े

 1- दिनांक 05-06/02/2022 कुल 268 स्थायी /गिरफ्तारी वारंट।

2- दिनांक 25-26/03/2022 कुल 511 स्थायी /गिरफ़्तारी वारंट।

3- दिनांक 20-21/06/2022 कुल 601 स्थायी /गिरफ़्तारी वारंट।

4- दिनांक 19-20/09/2022 कुल 726 स्थायी /गिरफ़्तारी वारंट।

5- दिनांक 10-11/12/2022 कुल 1024 स्थायी /गिरफ़्तारी वारंट।

6. दिनांक 05-06/03/2023 कुल 460 स्थायी /गिरफ़्तारी वारंट।

7. दिनांक 12-13/08/2023 को जोन-03 तथा जोन-04 में कुल 406 स्थायी /गिरफ्तारी वारंट।

8. दिनांक 27-28/08/23  को जोन-03 क्षेत्र में कुल 131 गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तामील किए गए।

9. दिनांक 29-30/08/23  को जोन-01 तथा जोन-02 क्षेत्र में कुल 131 गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तामील किए गए।

10.  दिनांक 22-23/09/23  को l जोन-03 क्षेत्र में कुल 148 गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तामील किए गए।

11.  दिनांक 07-8/10/23  को चारों जोन क्षेत्र में कुल 767 गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तामील किए गए ।

12.  दिनांक 05-06/11/23  को चारों जोन क्षेत्र में कुल 521 गिरफ्तारी/स्थायी वारंट तामील किए गए।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *