
Jhansi Medical College
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
झांसी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस इंटर्न और बीएससी नर्सिंग छात्रों के बीच तीन दिन से आक्रोश की चिंगारी उठ रही थी। मगर कॉलेज प्रशासन से लेकर पुलिस- प्रशासन तक इसको भांपने में नाकाम रहा। इसी वजह से शुक्रवार शाम को इस चिंगारी ने बवाल का रूप ले लिया। यदि शुरू में ही आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई हो जाती तो इतना बवाल नहीं होता।
मंगलवार देर रात एमबीबीएस इंटर्न छात्रों द्वारा बर्न वार्ड में नर्सिंग तृतीय वर्ष के छात्र के साथ की गई मारपीट की शिकायत पैरामेडिकल छात्र डीएम और एसएसपी से करने पहुंचे थे। छात्रों ने बताया कि बुधवार को भी पैरामेडिकल कॉलेज में बीएससी नर्सिंग और एमबीबीएस छात्र आमने-सामने आ गए थे।
बुधवार को ही नर्सिंग छात्रों ने अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। अधिकारियों ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया था। मगर मामले की जांच ही चलती रही और शुक्रवार को मेडिकल कॉलेज में बवाल हो गया। यदि पहले ही आरोपी छात्रों को चिह्नित करके कार्रवाई कर दी जाती तो ये घटना नहीं होती।
पुलिस चौकी के बाहर भी एमबीबीएस इंटर्न को पीटा
तहरीर देने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे एमबीबीएस इंटर्न और बीएससी नर्सिंग के छात्र विश्वविद्यालय चौकी पुलिस पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों ही पक्षों ने कहा कि वह मुकदमेबाजी नहीं चाहते हैं।