
नवजात बच्ची को महिला अस्पताल लेकर पहुंची पुलिस
– फोटो : दिगंबर
विस्तार
अलीगढ़ में लोधा थाना क्षेत्र के गांव इस्माइलपुर में 5 नवंबर की शाम सात बजे के करीब बाजरा के खेत में दो दिन की एक नवजात बच्ची मिली। बच्ची कबंल में लिपटी हुई थी। नवजात बच्ची को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। लोधा पुलिस ने नवजात बच्ची को इलाज के लिए मोहनला महिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। लोधा पुलिस नवजात बच्ची को बाजार के खेत में फेंकने वाले दंपती की तलाश में जुटी है।
गांव इस्माइलपुर में शाम सात बजे के करीब बाजरा के खेत में दो दिन की एक नवजात बच्ची मिली है। पुलिस ने बच्ची को महिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी देखभाल हो रही है। बच्ची के माता-पिता की तलाश जारी है। गांव के महेन्द्र ने बताया कि वह खेत पर बाजरा की बालियों को एकत्र करने गया था। जहां दो दिन की बच्ची मिली। कुछ देर में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची को महिला अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी विपिन कुमार यादव ने बताया कि बच्ची स्वस्थ है। उसके परिजनों की तलाश जारी है।