BJP leader son turns out to be mastermind of Robbery criminals caught in encounter In Jhansi

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


झांसी के मऊरानीपुर में एक्सिस बैंक के सामने दिनदहाड़े हुई लूट का मास्टरमाइंड खुद भाजपा नेता का पुत्र ऋषभ राजपूत ही निकला। सट्टे बाजी और जुए में लाखों रुपये हार जाने की वजह से उसने अपने दोस्त अंकुश अहिरवार उर्फ आशु और राहुल आर्य निवासी गांधीगंज के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी। 

पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही इस साजिश का खुलासा कर दिया। शुक्रवार तड़के पुलिस की दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। एक बदमाश पांव में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, मास्टर माइंड ऋषभ को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बदमाशों के पास से 80 हजार रुपये बरामद किए। 

पुलिस के मुताबिक ऋषभ ने पिता को धोखा देने के लिए बैग में सिर्फ 80 हजार रुपये ही रखे हुए थे। परवारीपुर निवासी पूर्व भाजपा नगर अध्यक्ष दिनेश राजपूत के बेटे ऋषभ राजपूत ने बृहस्पतिवार सुबह करीब 10.45 बजे अपने साथ 7.20 लाख रुपये लूट होने की बात बताई। लूट की घटना ने पुलिस अफसरों में खलबली मचा दी। 

डीआईजी जोगेंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस भी मौके पर जा पहुंचे। छानबीन के बीच पुलिस को ऋषभ पर शक हो गया। ऋषभ के फोन की सीडीआर पर उसकी आखिरी कॉल गांधीगंज निवासी युवक के साथ मिली। उस युवक ने पूछताछ करने पर बताया कि उसके फोन से दोस्त राहुल आर्य ने ऋषभ को फोन किया था। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *