Husband killed woman in house dispute at Gorakhpur

घायल बेटियों का चल रहा इलाज।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


घर में तलाकशुदा पत्नी पूनम (40) की हत्या और बचाव में आईं दो बेटियों पर हमले की घटना को देखकर ऐसा लगता है कि किसी पेशेवर अपराधी ने वारदात की हो। पति ने साक्ष्य मिटाने के लिए बड़ी ही सावधानी से फर्श पर बह रहे खून को धुल डाला था। नालियों में बह रहे खून को देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि कितनी बेरहमी के साथ उसने पूनम की हत्या की गई होगी।

जानकारी के मुताबिक, रामगढ़ताल इलाके में कटिया बंधे के पास रहने वाला उमेश साहनी नगर निगम में कर्मचारी है। पहली पत्नी पूनम से उसका तलाक हो चुका था। पत्नी को दोनों बेटियों तनुजा साहनी (19) व अनामिका साहनी (20) व बेटे राज (10) के साथ घर से निकाल दिया था। उमेश पहले से शादीशुदा था। उसने प्रिया यादव से प्रेम विवाह किया था और मकान में उसी के साथ रहने लगा था। घटना के समय प्रिया मायके गई थी।

आसपास के रहने वाले जिन लोगों ने भी खबर सुनी उसके कदम उमेश के घर की तरफ बढ़ गए थे। गुलरिहा इलाके के हरसेवकपुर निवासी पूनम के मायके वालों को जब घटना की सूचना मिली तो पहले उन्हें विश्वास नहीं हुआ। फिर घटना स्थल के लिए निकल पड़े थे। मौके पर मिनटों में ही वहां भीड़ जुट चुकी थी। उमेश की हरकत से सभी हतप्रभ थे। कुछ ही देर में पुलिस अमला भी घटनास्थल पर पहुंच गया था।

इसे भी पढ़ें: आईएमए ने रचा कीर्तिमान, पहली महिला अध्यक्ष बनीं डॉ. स्मिता



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *