Jalaun Murder, When Suraj asked for his money, his friends slit his throat with a knife

झाड़ियों में युवक के सिर की तलाश करती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


औरैया जिले से लापता युवक की हत्या कर जालौन की सीमा में फेंक दिया गया। युवक की हत्या रुपयों के लेनदेन में उसके साथ काम करने वाले दोस्तों ने की। पुलिस ने युवक का धड़ बरामद किया है, जबकि गर्दन अभी तक नहीं मिल सकी है। परिजनों ने हुलिए से उसकी पहचान की है।

बिहार चंपारन जिले के सिंगटा थना क्षेत्र के शिकारपुर गांव निवासी बबलू कुमार का पुत्र सूरज कुमार (20) औरैया में एक निजली कंपनी में मार्केट नेटवर्किंग का काम करता था। साथ में बिहार राज्य के ही सूरज के दो दोस्त दीपक और अनिल भी काम करते थे। 

परिजनों ने पुलिस को बताया कि दो नवंबर को बेटे का दोस्तों से 20 हजार रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा हुआ था। इसके बाद से वह लापता था। तीन दिन बीतने के बाद जब उसका फोन नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। छानबीन के दौरान पुलिस की सख्ती पर दोस्तों ने हत्या करने की बात स्वीकारी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *