
,fatehpur double murder
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
फतेहपुर जिले के हुसैनगंज कोतवाली क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते दो साल पूर्व पत्नी और बेटी हत्या कर शव गायब किए जाने का पुलिस ने खुलासा किया है। हत्यारोपी पति को पुलिस ने जेल भेजा है। हत्याकांड में शामिल होने वालों में तीन नए नाम प्रकाश में आए है।
इसमें महिला के आशिक का पिता व दो सहयोगी शामिल हैं। पति अपनी पत्नी के अवैध संबंध से परेशान हो चुका था। वहीं, महिला के आशिक युवक का पिता बेटे की हरकतों से तंग आ गया था। दोनों ने साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया।
हुसैनगंज पुलिस ने हाजीपुर गंग निवासी भाईचंद्र सोनकर की जरिए कोर्ट हुई शिकायत के आदेश पर 29 अक्तूबर को उसकी बेटी सरोज व तीन साल की नातिन प्रतिभा की हत्या नवंबर 2021 में हत्या कर शव गायब करने का मुकदमा दर्ज किया था।