indore girls womens rally for election pink walkathon

पिंक वॉकेथॉन का आयोजन
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर



विस्तार


आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतदान जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में इंदौर में आज सुबह सात बजे से नेहरू स्टेडियम से पिंक वॉकेथॉन pink walkathon का आयोजन हुआ। इसमें कलेक्टर डॉ. ईलैया राजा टी एवं आयुक्त हर्षिका सिंह खुद पहुंची। दोनों ने इस अवसर पर अधिक से अधिक मतदान के लिए लड़कियों और महिलाओं को शपथ दिलाई। इस अवसर पर अपर आयुक्त दिव्यांक सिंह, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अखिलेश उपाध्याय, बड़ी संख्या में शहर के विभिन्न महिला संगठन, स्कूल, कॉलेज, इंस्टिट्यूट एवं अन्य शैक्षणिक संस्थाओं की महिलाएं एवं छात्राएं मौजूद थीं। 

कलेक्टर डॉ. ईलैया राजा टी एवं आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के तहत दिनांक 17 नवंबर को आयोजित मतदान दिवस पर मतदाताओं की अधिक से अधिक सहभागिता को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप प्लान के तहत शहर में विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज नेहरू स्टेडियम से दिल्ली कॉलेज होते हुए पुनः नेहरू स्टेडियम तक पिंक वॉकेथॉन का आयोजन किया गया। पिंक वाकेथान के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।   

शहर की कई प्रमुख संस्थाओं ने की भागीदारी

स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान में दी फिटनेस ग्रुप, नाग नमन ग्रुप, कशिश अहिल्या फाउंडेशन, लव यू जिंदगी ग्रुप, आर्टिस्ट क्लब इंदौर, प्रीत योग, अखिल भारतीय सनातन जैन महिला संघ, वॉइस सोशल वेल फॉर सोसाइटी, वूमेन समिति, जीटीसी कॉलेज, माता गुजरी कॉलेज महाराजा रणजीत सिंह कॉलेज, अनिल भारतीय राजेंद्र जैन महिला परिषद, अनीता चतुर्वेदी दृष्टि क्लब, अंजलि जैन वॉक ग्रुप, महेश्वरी सुगनी देवी कन्या महाविद्यालय, एनएसएस इकाई सुगनी देवी कॉलेज, आचार्य नरेंद्र देव ग्रंथालय एवं वाचनालय, नूरानी एजुकेशन इंस्टिट्यूट, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या महाविद्यालय किला मैदान, माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, शाहिद शहर के विभिन्न कॉलेज इंस्टिट्यूट तथा अन्य महिला संगठनों के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

प्रशस्ति पत्र दिए गए

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित पिंक वॉकेथान का नेहरू स्टेडियम से प्रारम्भ होकर, डेली कॉलेज होते हुए, पुनः नेहरू स्टेडियम पर आकर समापन हुआ। पिंक वॉकेथॉन के शुभारंभ के पूर्व विभिन्न संगठनों एवं ग्रुप द्वारा जुम्बा डांस किया गया। साथ ही पिंक वॉकेथॉन में सम्मिलित बालिकाएं व महिलाओं को कैप एवं वॉकेथान के नेहरू स्टेडियम में समापन पश्चात सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया तथा स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें