
चुनाव ड्यूटी सिखाने के लिए पुलिस कर्मियों को दिखाई गई फिल्म
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में पुलिस कैसे ड्यूटी करें। इसकी ट्रेनिंग देने के लिए एक फिल्म तैयार की गई है। इसे खुद पुलिस अकादमी के अधिकारियों ने तैयार किया है। 20 दिन में बनी इस फिल्म में अभिनय भी पुलिसकर्मियों ने ही किया है। दरअसल, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में रवींद्र भवन में पुलिस का विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें पुलिसकर्मियों को ‘सजग रहो तुम’ चुनाव आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से चुनाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गयाl
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त हरिनारायणाचारी मिश्र ने सभी अधिकारी कर्मचारियों को ब्रीफ किया। साथ ही चुनाव ड्यूटी सजगता और संवेदनशीलता से करने तथा शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हुए नगर रक्षा समिति का सहयोग लेने के लिए बताया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में नगरीय पुलिस भोपाल के अधिकारी कर्मचारियों के साथ-साथ केंद्रीय सशस्त्र बल के जवान भी शामिल हुएl
पुलिस ने ही तैयार की फिल्म
पुलिसकर्मियों को ट्रेनिंग देने के लिए बनाई गई है। यह फिल्म पुलिस विभाग ने खुद तैयार की है। इसमें सभी किरदार पुलिस अकादमी के पुलिसकर्मियों ने ही निभाए हैं। मुख्य भूमिका पुलिस अधिकारी मलय जैन ने अदा की है। इसके साथ ही महिला अफसर श्रद्धा जोशी ने भी फिल्म में विशेष किरदार निभाया है। अन्य बाकी कई किरदार भी पुलिसकर्मियों ने ही निभाए हैं। फिल्म के कई मुख्य दृश्य फिल्म अकादमी में ही फिल्माए गए हैं।
20 दिन में बनी, दो दिन में हजारों ने देखी
विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण के लिए रिफ्रेशर के तौर पर बनाई गई यह फिल्म 20 दिनों में तैयार हुई है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण अनुराधा शंकर की उपस्थिति में इस फिल्म को रिलीज किया गया है। फिल्म को रीलीज किए जाने के बाद अब तक यूट्यूब पर हजारों लोग देख चुके हैं। दो दिन में ही यह संख्या 25 हजार के पार पहुंच गई है।