MP Election 2023: A youth chewed thumb of PWD Minister of State Suresh Rathkheda during campaigning

युवक के हमले से घायल हुए पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सिंधिया समर्थक और पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री सुरेश राठखेड़ा का चुनाव प्रचार के दौरान एक युवक ने उनका अंगूठा चबा डाला। इस कारण उनके अंगूठे में चोट आई है। मामला कुछ दिन पहले का है, लेकिन इस घटना के बाद मंत्री ने संबंधित युवक के खिलाफ कोई भी शिकायत दर्ज नहीं कराई है। इस वजह से उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि संबंधित युवक को पकड़कर थाने लाया गया था। लेकिन मंत्री द्वारा कोई शिकायत न किए जाने के बाद उसे छोड़ दिया गया।

चुनाव प्रचार के दौरान हुई घटना

जानकारी के मुताबिक, शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने पहुंचे भाजपा के प्रत्याशी राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा का एक मतदाता ने अंगूठा चबा डाला। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और कार्यकर्ताओं ने बमुश्किल मंत्री के अंगूठे को युवक के चंगुल से छुड़ाया।

दरअसल, राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा शनिवार को पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च की जाटव बस्ती में चुनाव प्रचार कर वोट मांगने पहुंचे थे। इसी दौरान मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे एक युवक रामप्रसाद पुत्र कमर लाल जाटव निवासी छर्च ने भाजपा मंडल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी पर हमला कर दिया। मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा ने जैसे ही मंडल अध्यक्ष को युवक के चंगुल से छुड़ाने की कोशिश की। युवक ने मंत्री का अंगूठा मुंह में लेकर चबा डाला। इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बाद में जैसे ही युवक के परिजनों ने मंत्री सुरेश धाकड़ राठखेड़ा को बताया कि युवक की मानसिक हालत ठीक नहीं है, किसी पर भी अचानक हमला कर देता है। उसके बाद मंत्री ने युवक को पुलिस थाने से छुड़ाकर परिजनों को सौंप दिया।

मंत्री ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई

एसडीओपी पोहरी सुजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि पोहरी के छर्च में चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा पर हुए हमले की जानकारी सामने आई थी। वह युवक मानसिक तौर पर अस्वस्थ था, जिसने अनजाने में भाजपा प्रत्याशी का अंगूठा काट लिया। इस मामले में किसी के द्वारा शिकायत दर्ज नहीं कराने पर युवक को थाने से छोड़ दिया गया।

पूर्व मंत्री का पहले भी हो चुका है विरोध

पोहरी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी सुरेश राठखेड़ा पीडब्ल्यूडी राज्य मंत्री हैं। बीते दिनों जब वह चुनाव प्रचार के दौरान एक गांव में गए तो यहां पर ग्रामीणों ने उन्हें खरीखोटी सुना दी थी, क्योंकि उनके गांव में कोई विकास का काम नहीं हुआ था। इसके अलावा सड़क की हालत भी खराब थी। ग्रामीणों ने मंत्री को जमकर सुनाई थी। बाद में मंत्री वहां से लौट गए थे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें