MP Election This time 1250 rupees of dear sister will not come on 10th, you will be happy to know the reason

शहडोल में सीएम शिवराज सिंह अलग ही अंदाज में नजर आए।
– फोटो : सोशल मीडिया



विस्तार


मध्यप्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना देशभर में चर्चित हो गई है। इसे शिवराज सिंह चौहान ने शुरू किया था। हर महीने पहले एक हजार रुपये दिए गए, फिर राशि बढ़ाकर 1250 कर दी गई। हर महीने की दस तारीख को बहनों के खाते में ये रुपये आते हैं। लेकिन इस बार दस तारीख को ये रुपये नहीं आएंगे, बल्कि पहले ही आ जाएंगे। 7 नवंबर को 1 करोड़ 31 लाख बहनों के खाते में राशि आ जाएगी, इसके लिए आदेश हो गए हैं।  इस बार योजना की छठी किस्त आनी है। 

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। तभी उन्होंने लाडली बहना की हम महीने खाते में आने वाली राशि का जिक्र किया। शिवराज ने बताया कि इस बार लाडली बहनों को पैसा पहले दूंगा। दस तारीख की जगह 7 तारीख को पैसे खाते में आ जाएंगे, क्योंकि धनतेरस तो मनाना है न।  

क्या कहा शिवराज ने

शिवराज ने कहा कि दस तारीख आ रही है। बताओ क्या होता है दस तारीख को। अरे भइया इस बार दस तारीख को नहीं उससे पहले ही खाते में रुपया डालूंगा, क्योंकि धनतेरस आ रही है। धनतेरस पर खरीदी करना है कि नहीं। जाओ मेरी बहनाओं के खाते में पहले ही पैसै आ जाएंगे। कई बहनों ने बताया कि कुछ नाम छूट गए हैं। चिंता में मत करना, चुनाव के बाद हर बहन का नाम जोड़ दिया जाएगा। मैंने एक बात और तय की है तो भांजियों के 21 साल होने पर उने खाते में भी रुपया आएगा। चाहे शादी हुई हो या नहीं हुई हो। बहनों बताओ कि हर महीने पैसे आते हैं तो जीवन में बदलाव आया या नहीं। 

आचार संहिता से था संशय

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान औरआचार संहिता लागू होने के बाद से प्रदेशभर में यह चर्चा की कि नवंबर में योजना का पैसा मिलेगा या नहीं ? हालांकि सीएम शिवराज इसे स्पष्ट कर चुके थे कि मैं चुपचाप नहीं सीना ठोककर बहनों के खाते में रुपये भेजूंगा। पिछले महीने भी आचार संहिता के कारण दस तारीख से पहले ही खाते में रुपये भेजे गए थे। 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *