
Jhansi Medical College
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को हुए बवाल के बाद जब सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई तो कॉलेज प्रशासन और बाकी स्टाफ सन्न रह गया। फुटेज में बवाल के दौरान एमबीबीएस इंटर्न और पैरामेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी एक-दूसरे के खून के प्यासे दिख रहे हैं। एक फुटेज में एक छात्रा बचाओ-बचाओ कहते हुए भाग रही है। जबकि उसके आसपास तीन-चार लड़के नजर आ रहे हैं। इसी बीच एक एमबीबीएस इंटर्न छात्र दौड़ रही छात्रा के बाल नोंचते हुए उसे दौड़ाता दिख रहा।
मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को कुछ एमबीबीएस इंटर्न ने नर्सिंग छात्रों की पिटाई कर दी थी। इस घटना के बाद जमकर बवाल हुआ था। छात्रों ने डंडे-सरिया और हॉकी लेकर कैंपस में एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर खूब पीटा। इसके बाद भी छात्र-छात्राओं का मन नहीं भरा तो उन्होंने कैंपस में घूम-घूमकर खूब तोड़फोड़ की। हंगामे के दौरान रात भर पूरा कैंपस पुलिस की छावनी बना रहा। कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया गया।
शनिवार को कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने सख्ती बरतते हुए कैंपस में लगे सीसीटीवी के फुटेज खंगाले तो सभी अवाक रह गए। फुटेज में दिख रहे छात्र-छात्राएं जिस तरह हंगामा करते नजर आ रहे थे उसे देखकर कोई नहीं कह सकता कि ये मेडिकल व पैरामेडिकल के छात्र हैं। छात्रों की भीड़ में जो जिसे पा रहा था, उसे पीट रहा था। इसी फुटेज में एक छात्रा वीडियो बनाती नजर आ रही है। वह बोल रही है-देखो-देखो कैसे मारपीट कर रहे, कैसे घूम रहे हैं। इसी फुटेज में एक लड़की बचाओ-बचाओ कहते हुए भागती दिख रही है, वहीं, इसके पास नजर आ रहे कुछ छात्र भी दिख रहे हैं, इन्हीं में एक छात्र एक छात्रा के बाल नोंचते दिख रहा है। जबकि छात्रा उससे दूर भाग रही है।
फुटेज में कई अन्य छात्र भी दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। इस पूरे फुटेज में झाड़ियों के बीच का सूनसान रास्ता नजर आ रहा है। फिलहाल नर्सिंग छात्रों की पिटाई के दौरान एमबीबीएस इंटर्न पैरामेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट और बाल खींचते दिखाई दे रहे हैं, ये वीडियो कैंपस में वायरल भी हो रहा है।
फुटेज देख याद आ गया बीएचयू में हुआ मामला
मेडिकल कॉलेज में छात्रा के साथ इस बदसलूकी के मामले ने बीएचयू में छात्रा के साथ हुई बदसलूकी का मामला ताजा कर दिया। हालांकि मेडिकल कॉलेज का मामला छेड़खानी का नहीं था, लेकिन जिस तरह से छात्र छात्रा के बाल खींच रहा था, उसे देखते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन भी कड़ी कार्रवाई करने के लिए वीडियो की जांच कर रहा है।