Woman raped in changing room of shopping mall Indore News

INDORE NEWS
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर



विस्तार


इंदौर के एक शॉपिंग मॉल में महिला से रेप का मामला सामने आया है। शॉपिंग मॉल के चेंजिंग रूम में महिला के साथ स्टोर के कर्मचारी ने ही रेप किया। महिला ने बताया कि उसके साथ कई बार रेप किया गया। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर स्टोर के कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मामला इंदौर के टीआई शॉपिंग मॉल का है। 35 साल की एक महिला ने रेप का केस दर्ज करवाया है। महिला ने पुलिस को बताया है कि यहां एक निजी स्टोर के कर्मचारी ने उसके साथ रेप किया। तुकोगंज पुलिस ने बताया कि घटना एमजी रोड के टीआई मॉल के चेंजिग रूम की है। यहां पर तन्मय पुत्र नितिन कुराड़े निवासी मोती तबेला ने महिला के साथ के साथ कई बार रेप किया। महिला ने बताया कि वह भी यहां काम करती थी। महिला और तन्मय के बीच दोस्ती हो गई और फिर दोनों एक दूसरे से बातचीत करने लगे। इस दौरान तन्मय ने उससे शादी का वादा किया और फिर एक दिन चेंजिंग रूम में बुलाकर महिला के साथ रेप किया। महिला ने बताया कि बाद में तन्मय ने उसे अनुसूचित जाति का कहकर शादी करने से इंकार कर दिया। इस बीच तन्मय ने कई बार उसके साथ रेप किया। जब महिला तन्मय से परेशान हो गई तो उसने पुलिस का सहारा लिया और केस दर्ज करवाया। 

Indore News



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें