
वाराणसी जंक्शन: 50 लाख रुपए कैश के साथ यात्री गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वाराणसी जंक्शन पर आज 50 लाख रुपए कैश के साथ एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। यात्री कैश का कोई कागज या डिटेल जीआरपी को नहीं दे पाया। इसके बाद मौके पर इनकम टैक्स अधिकारियों को बुला लिया गया। जिसकी जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें- बीएचयू में बवाल जारी: कैंपस में दीवार पर पोस्टरवार, ‘दीवार फिल्म’ के पोस्टर पर कुलपति की तस्वीर लगाकर वायरल
जीआरपी के सीओ कुंवर प्रताप सिंह ने इस मामले का खुलासा करते हुए कहा कि यात्री वाराणसी से कोलकाता के लिए ट्रेन पकड़ने वाला था। वह प्लेटफॉर्म नंबर नौ से दून एक्सप्रेस पर सवार होने जा रहा था। ओवर ब्रिज के नीचे बैठा था। संदिग्ध लग रहा था। आगामी त्योहारों के चलते स्टेशन पर रूटीन चेकिंग की जा रही थी। इस पर नजर पड़ी तो जवानों ने पूछताछ की। इसने अपना नाम गोविंदा पाईक बताया और कहा कि कोलकाता का रहने वाला है।