Platform shelter will be built at Shahjahanpur railway station

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म शेल्टर का निर्माण किया जाएगा। साथ ही पांचों प्लेटफार्म की लंबाई भी बढ़ाई जाएगी। अभी एक प्लेटफार्म की लंबाई करीब छह सौ मीटर है। विस्तारीकरण के बाद एक प्लेटफार्म की लंबाई करीब एक हजार मीटर होगी। सभी को मिलाकर 5,560 वर्गमीटर के प्लेटफार्म होंगे। इसके बाद 20-22 कोच वाली ट्रेनों का ठहराव यहां हो सकेगा।

केंद्र सरकार की अमृत भारत स्टेशन योजना में मुरादाबाद मंडल के 19 रेलवे स्टेशनों का चयन किया है, जिसमें शाहजहांपुर भी शामिल है। इस योजना के तहत इसका पुनर्निर्माण कर सभी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा। इसके लिए कार्य भी शुरू हो गया है। वर्तमान में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्मों को ऊंचा करने एवं पुनर्सतहीकरण का कार्य चल रहा है। प्लेटफार्म रिसर्फेसिंग (ऊंचा व पुर्नसमतलीकरण) का कार्य 2,697 वर्गमीटर होना है।

स्टेशन के दूसरे प्रवेश द्वार को मुख्य बनाया जाना प्रस्तावित है। इस दिशा में भी कार्य चल रहा है। आने वाले समय में रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म शेल्टर यानी आश्रय स्थल बनाए जाएंगे। जहां पर 20-22 कोच वाली ट्रेनें आसानी से आ सकती हैं। इसके लिए प्लेटफॉर्म की लंबाई, स्टेशन पर रुकने वाली सबसे लंबी ट्रेन को समायोजित करने के लिए तय की जाएगी। अब तक स्टेशन पर 18 कोच तक की ट्रेन प्लेटफार्म पर रुकती है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें