Prayagraj-Rae Bareli Highway will be widened, Rs 1470 crore approved for four lane.

फोरलेन। सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


प्रयागराज से रायबरेली को जोड़ने वाले एनएच टू हाईवे का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसको फोरलेन में तब्दील करने के लिए 1470.93 रुपये स्वीकृत कर दिए गए हैं। शीघ्र ही चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे प्रयागराज से रायबरेली की यात्रा और सुगम हो जाएगी। सड़क पर लगने वाली जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।

प्रयागराज से रायबरेली की दूरी करीब 120 किलोमीटर है। यह अभी दो लेन हाईवे है। इसको फोरलेन में तब्दील करने के लिए काफी पहले घोषणा की गई थी। वाहनों के दबाव को देखते हुए सड़क चौड़ीकरण की मांग काफी समय से की जा रही थी। कुंभ में होने वाली भीड़ को देखते हुए प्रयागराज जनपद के चारों तरफ सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है।

इसी कड़ी में इस सड़क के निर्माण का कार्य भी जोर पकड़ चुका है। इसको महाकुंभ 2025 से पहले पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। फोरलेन चौड़ीकरण के चलते जहां जाम की स्थिति से निजात मिलेगी वहीं यात्रा भी सुगम हो जाएगा।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *