Police arrested accused in case of body of student being found in field in Etah

Etah News: पुलिस गिरफ्त में बृजेश उर्फ विदेशी
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


उत्तर प्रदेश के एटा में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 8वीं की छात्रा से बाजरे के खेत में दुष्कर्म करने में नाकाम रहने पर युवक ने उसका गला घोंट दिया था। इसके बाद शव को खेत में ही फेंककर घास से ढक दिया था। घटना के समय वह विद्यालय से घर लौट रही थी। पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना अलीगंज थाना क्षेत्र की है। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि 14 वर्षीय किशोरी की हत्या करने के मामले में 21 अगस्त 2023 को पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। मामले में एसआईटी गठित की गई थी। सर्विलांस टीम को भी लगाया गया था। बताया कि शनिवार को पुलिस टीमों ने किशोरी के गांव के ही बृजेश उर्फ विदेशी को गांव के पास ही तालाब किनारे से पकड़ा है।

यह भी पढ़ेंः- UP: शादी तो हुई… लेकिन सुहागरात नहीं, हकीकत पता चली तो एक पल में बिखर गए दुल्हन के सपने; पढ़ें पूरी कहानी

एसएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि घटना वाले दिन वह खेत की रखवाली कर रहा था। तभी किशोरी खेत से मक्का तोड़ती दिखाई दी। इस पर उसको पकड़ लिया। इसके बाद जबरन खेत में खींचकर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की। असफल होने पर और किशोरी के चीखने-चिल्लाने पर उसका गला दबा दिया। 

यह भी पढ़ेंः- ‘ऐसा नहीं हो सकता’: सुहागरात पर कमरे से चीखती हुई निकली दुल्हन, हकीकत सामने आई… तो एक पल में टूट गए सपने

इसके बाद किशोरी बेहोश हो गई। इस पर वह घबरा गया। फिर दुपट्टे से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। शव छिपाने के लिए उसके ऊपर पास से ही घास उखाड़कर डाल दी। एसएसपी ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी की ओर से 50 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *