
Badgaon Police Station of Saharanpur
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
सहारनपुर जनपद के बड़गांव क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा खुर्द में एक भाई ने अपने सगे भाई के सिर पर ड़ंड़े से वारकर मौत के घाट उतार दिया। भाई की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई। हत्या का कारण मामूली विवाद बताया जा रहा है इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। मृतक के बड़े भाई बिजेन्द्र ने छोटे भाई को नामजद करते हुए हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया है।
शुक्रवार की देर रात थाना क्षेत्र के गांव नन्हेड़ा खुर्द में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की सिर में ड़ंड़ा मारकर निर्मम हत्या कर दी। आरोपी अनिल और मृतक रविन्द्र (40) पुत्र रामरतन के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था।