DPS Faridabad gets best championship award in National Athletic Meet Girls

दि डीपीएस नेशनल एथलेटिक मीट गर्ल्स में दौड़ प्रतिभागी दम दिखाते हुए
– फोटो : स्वयं



विस्तार


दिल्ली पब्लिक स्कूल अलीगढ़ व डीपीएस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दि डीपीएस नेशनल एथलेटिक मीट गर्ल्स-2023 में सर्वश्रेष्ठ चैंपियनशिप का अवार्ड डीपीएस फरीदाबाद को मिला। प्रथम उपविजेता डीपीएस रोहिणी दिल्ली और द्वितीय उपविजेता डीपीएस दुर्ग रहा। सर्वश्रेष्ठ एथलीट का अवार्ड डीपीएस मेरठ की वंशिका राठी और डीपीएस फरीदाबाद की परीक्षा को प्रदान किया गया।

विजेता

समापन समारोह में डीपीएस सोसाइटी की गतिविधियों की संयुक्त निदेशक डॉली चानना, मुख्य अतिथि डीआईओएस सर्वदा नंद, पावना ग्रुप के एमडी व डीपीएस अलीगढ़ के प्रो-वाइस चेयरमैन स्वप्निल जैन, पावना ग्रुप की निदेशिका प्रिया जैन सहित प्रधानाचार्यों ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व पदक प्रदान किए गए।

विजेता ट्राफी

ये रहे परिणाम

  • 100 मीटर दौड़ में डीपीएस रोहिणी दिल्ली की मन्नत डबास पहले, डीपीएस फरीदाबाद की भुवी अग्रवाल दूसरे, डीपीएस दुर्ग की रिया देशमुख तीसरे 
  • 200 मीटर दौड़ में डीपीएस मेरठ की वंशिका राठी पहले, डीपीएस रोहिणी, दिल्ली की अरन्या मंडल दूसरे, डीपीएस फरीदाबाद की भुवी अग्रवाल तीसरे
  • 400 मीटर दौड़ में डीपीएस मेरठ की वंशिका राठी पहले, डीपीएस फरीदाबाद की हनी मलिक दूसरे, डीपीएस जयपुर की जाह्नवी राठौर तीसरे
  • 800 मीटर दौड़ में डीपीएस फरीदाबाद की हनी मलिक पहले, डीपीएस अलीगढ़ की रंजन दूसरे, डीपीएस हाथरस की अंशु तीसरे
  • रिले दौड़ में डीपीएस फरीदबाद पहले, डीपीएस रोहिणी दूसरे और डीपीएस दुर्ग तीसरे 
  • गोला फेंक में डीपीएस कल्याणपुर की मुदिता अवस्थी पहले, डीपीएस दुर्ग की मिताली विश्वास दूसरे, डीपीएस भिलाई की बित्रा मिमांसा तीसरे 
  • चक्का फेंक में डीपीएस दुर्ग की मिताली विश्वास पहले, डीपीएस कल्याणपुर की मुदिता अवस्थी दूसरे, डीपीएस हापुड़ की शाल्बी गोयल तीसरे 
  • लंबी कूद में डीपीएस फरीदबाद की परीक्षा पहले, डीपीएस रोहिणी की मन्नत डबास दूसरे, डीपीएस दुर्ग की दर्शनिका मिश्रा तीसरे
  • ऊंचीकूद में डीपीएस फरीदाबाद की परीक्षा पहले, डीपीएस अलीगढ़ की निशा चौधरी व डीपीएस मेरठ इतिका दूसरे और डीपीएस निगाही सिंगरौली की शुभांगी सिंह तीसरे  स्थान पर रहे। 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें