
भूकंप
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्य प्रदेश के कई शहरों में शुक्रवार देररात करीब 11.30 बजे के बाद भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग घरों से बाहर निकल आ गए। भूकंप का केंद्र नेपाल में था। प्रदेश में भूकंप से कोई प्रारंभिक जानकारी में कोई नुकसान नहीं होने की सूचना है।
प्रदेश में भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, सतना और रीवा समेत अन्य शहरों में भूकंप के हलके झटके महसूस किए गए। इसके बाद लोग तुरंत घरों से बाहर निकल कर सड़क और मैदान में एकत्रित हो गए। प्रदेश में कुछ जगह भूकंप की तीव्रता 3.9 महसूस की गई। अभी तक प्रदेश में कोई बड़ा नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिसमोलॉजी के अनुसार नेपाल में शुक्रवार को रात 11.32 बजे 6.4 तीव्रता का भूकंप आया। इसका केंद्र नेपाल के जाजरकोट में था। भूकंप से जाजरकोट और रुकुम पश्चिम में बड़ा नुकसान हुआ है। यहां पर अभी 100 से अधिक लोगों की मौत और करीब 150 लोगों के घायल होने की सूचना है। राहत और बचाव कार्य जारी है। .