MP Elections 2023: Discussion will be held with youth and women in 'Satta Ka Sangram' organized in Bhopal

मध्य प्रदेश चुनाव।
– फोटो : Amar Ujala Digital



विस्तार


MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। प्रदेश के चुनावी माहौल का जायजा लेने और राजनीतिक दलों के नेताओं से उनके वोट मांगने के मुद्दों पर चर्चा करने के लिए अमर उजाला का चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ रविवार को राजधानी भोपाल पहुंचेगा। यहां जनता के मुद्दे जानने के बाद नेताओं के जवाब को तोला जाएगा।

कल 05 नवंबर 2023 दिन रविवार सुबह आठ बजे ‘चाय पर चर्चा’ आपके शहर भोपाल में राजू चायवाला, सदर मंजिल, पुराना भोपाल में होगी। अमर उजाला राष्ट्रीय न्यूज चैनल पर कार्यक्रम लाइव टेलीकास्ट होंगे।

सुबह 11 बजे कमला पार्क, वीआईपी रोड पर युवाओं से चर्चा की जाएगी। इसके बाद दोपहर 02 बजे दानिश नगर, होशंगाबाद रोड पर महिलाओं से चर्चा का कार्यक्रम आयोजित होगा।

4.30 बजे से होंगे सवाल

इसके बाद शाम शाम 4.30 बजे से टॉप एंड टाउन न्यू मार्केट या बोट क्लब में सभी पार्टी के नेता/प्रत्याशियों, उनके प्रतिनिधि/समर्थकों से सवाल-जवाब किए जाएंगे।

आप भी ‘अमर उजाला’ के इस मंच से जुड़ सकते हैं। इसके जरिए आप अपने क्षेत्र, शहर, राज्य और देश के हर मुद्दों को उठा पाएंगे। आप बता पाएंगे कि आने वाले चुनाव में नेताओं और राजनीतिक दलों से आपको क्या उम्मीदें हैं? किन मसलों को लेकर आप मतदान करेंगे और नेताओं से आप क्या चाहते हैं?

मुरैना जिले से हुई कार्यक्रम की शुरुआत

25 अक्टूबर को प्रदेश के मुरैना जिले से ‘सत्ता का संग्राम’ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। यहां सुबह चाय पर चर्चा हुई। विधानसभा चुनाव को लेकर युवाओं का नजरिया समझा गया। उसके बाद महिलाओं ने रोजमर्रा के जीवन में प्रभावित करने वाले मुद्दों पर बात रखी। सबसे आखिर में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस चुनाव को लड़े जाने और उनके विजन को लेकर सवाल-जवाब का सिलसिला चला। 

‘सत्ता का संग्राम’ में क्या होगा खास?

चुनावी रथ ‘सत्ता का संग्राम’ के तहत अमर उजाला हर वर्ग के मतदाताओं तक पहुंचेगा। चाय पर चर्चा के साथ-साथ महिलाओं और युवाओं से संवाद होगा। राजनीतिक हस्तियों से सीधे सवाल पूछे जाएंगे। अमर उजाला आपको एक मंच दे रहा है, जहां आप बातों को रख सकेंगे, ताकि जब राजनीतिक हस्तियां चुनावी रैलियां करने आएं तो उन्हें आपसे जुड़े जमीनी मुद्दे भी याद रहें।

इस विशेष कवरेज को आप कहां देख सकेंगे

अमर उजाला अखबार और amarujala.com पर आपको कार्यक्रम स्थल की जानकारी मिलेगी। ‘सत्ता का संग्राम’ से जुड़ी व्यापक जमीनी कवरेज आप अमर उजाला अखबार में पढ़ सकेंगे। वहीं, amarujala.com पर आप कार्यक्रमों को लाइव देख सकेंगे। सभी कार्यक्रम अमर उजाला डिजिटल के फेसबुक पेज और यू-ट्यूब चैनल पर देखे जा सकेंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *