MP Election 2023: Railway Minister Ashwini Vaishnav said – Our government will fulfill the dream of Indore Man

रेल मंत्री वैष्णव ने किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन।
– फोटो : amar ujala digital



विस्तार


रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इंदौर के पोहे और जलेबी की बात ही निराली है। यहां का अनोखा स्वाद शहर पहचान है, लेकिन अब यह पहचान रेलवे के प्रोजेक्टों के कारण भी बनेगी। प्रदेश का सबसे बड़ा रेलवे जंक्शन बनाने की योजना इंदौर में है। वैष्णव दो नंबर विधानसभा क्षेत्र के मुख्य चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करने शुक्रवार को इंदौर आए थे।

उन्होंने कहा कि इंदौर में छह दिशा से रेलवे की लाइन जुड़ने वाली है। इंदौर देवास उज्जैन की लाइन डबल हो रही है। 780 करोड़ की लागत खच हो रही है। रतलाम, इंदौर महू खंडवा अकोला की लाइन पर छह हजार की योजना है। इंदौर मनमाड़ का सपना हमारी सरकार पूरा करेगी। इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन को भी अगले 50 वर्षों के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।

मंत्री वैष्णव ने कहा कि विकसित भारत की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रखी है। जो भी प्रोजेक्ट तैयार हो रहे है उसमें भविष्य की संभावनाअेां का ध्यान रखा जा रहा है। अाने वाले वर्षों में विकसित भारत का सपना पूरा होगा।

रमेश मेंदोला ने कहा कि पहले श्रमिक क्षेत्र के लोगो को मिल मवाली की गालियां बकते थे। लोग श्रमिक क्षेत्र में आने से डरते थे और कहते थे कि वहां तो गुंडे बदमाश रहते है। हमारी सरकार ने इस क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है। अब यहां के बच्चे सरकारी नौकरियों, विदेशों मे नौकरी कर डंका बजा रहे है।

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *