MP Election 2023: Chief Minister Shivraj said - even if uncle dies, he will rise again from the pile of ashes.

चुनावी सभा को संबोधित करते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
– फोटो : amar ujala digital



विस्तार


इंदौर में चुनावी दौरे पर आए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इशारों ही इशारों में कह दिया कि उनकी ताकत कम नहीं होगी। उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेसी पोस्ट डालते है कि मामा का श्राद्ध हो गया लेकिन मामा अगर मर भी गया तो राख के ढेर से फिर उठ कर खड़ा हो जाएगा और प्रदेश के भाई बहनों के लिए फिर काम करेगा।

मुख्यमंत्री पांच नंबर विधानसभा क्षेत्र के शास्त्री उद्यान में सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हम सरकार नहीं परिवार चला रहे है। हम गरीबों की जिंदगी बदलने निकले है। इसलिए लाड़ली बहना योजना बनाई है। सरकार लाड़ली बहनों की आमदानी हर माह दस हजार करना चाहती है, ताकि वे अपने पैरों पर खड़े हो सके। रसोई गैस का सिलेंडर भी अब 450 रुपये में मिलेगे और बिजली का बिल 100 रुपये महिना आएगा। मैं कन्याअेां के पैर पूजता हुं तो कांग्रेसी नौटंकी उसे नौटंकी बताते है। यह हमारे संस्कार है,लेकिन कांग्रेस को उससे कोई लेना देना नहीं।

राऊ में आयोजित समा में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश प्रगति कर रहा है और डबल इंजन की सरकार से मध्य प्रदेश के विकास में गति मिली है। कमल नाथ सरकार के समय तबादला उद्योग बन गया। एक सरकारी कर्मचारी के दो-तीन बार तबादले हो रहे थे। वल्लभ भवन में दलाल नजर आते थे। बगैर भ्रष्टाचार के कोई काम नहीं होते थे।

मेट्रो के कारण मकान नहीं टूटेंगे

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट का काम हो रहा है। मेट्रो के कारण किसी का घर नहीं टूटेगा। कांग्रेसी अफवाह फैला रहे है। उनकी बातों में मत आना। कांग्रेसियों का विकास से कोई लेना देना नहीं है।

 

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *